PNB Customer Alert : PNB ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, जान ले वरना पद जायेगा भुगतना...

PNB Customer Alert: PNB has issued an alert for its customers, take your life or you will have to pay... PNB Customer Alert : PNB ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, जान ले वरना पद जायेगा भुगतना...

PNB Customer Alert : PNB ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, जान ले वरना पद जायेगा भुगतना...
PNB Customer Alert : PNB ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, जान ले वरना पद जायेगा भुगतना...

PNB Customer Alert :

 

नया भारत डेस्क : सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों से आरबीआई (RBI) स्टैंडर्ड के अनुसार 31 अगस्त, 2023 से पहले अपनी केवाईसी (KYC) डिटेल अपडेट करने को कहा है. 2 अगस्त 2023 को जारी की गई एक प्रेस रिलीज में पीएनबी ने कहा है कि जिन ग्राहकों के खातों में केवाईसी अपडेट होना बाकी है, उन्हें बैंक से उनके रजिस्टर्ड एडरेस पर दो नोटिस और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस मैसेज मिले होंगे. इसके अलावा ये जानकारी बैंक के सोशल मीडिया पेजों पर पोस्ट की गई है और 28 जुलाई, 2023 को समाचार पत्रों में भी प्रकाशित की गई है. (PNB Customer Alert)

केवाईसी अपडेट करना क्यों है जरूरी?

रिजर्व बैंक के नियम के अनुसार सभी बैंक के कस्टमर्स को समय-समय पर अपने खाते में केवाईसी अपडेट करना जरूरी है. ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को 31 अगस्त, 2023 तक का वक्त दिया है कि वह अपने खाते में ई-केवाईसी पूरी कर लें. इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आप किसी ब्रांच में जाकर या पीएनबी वन ऐप (PNB one App), आईबीएस या रजिस्टर्ड ईमेल के जरिए इस काम को पूरा कर सकते हैं. अगर आप 31 अगस्त तक इस काम को नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया जाएगा. (PNB Customer Alert)

केवाईसी स्टेटस चेक करने का बेहद आसान है तरीका

गौरतलब है कि बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे केवाईसी चेक करने की सुविधा देता है. इसके लिए सबसे पहले आप नेट बैंकिंग ओपन करके क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन कर लें. इसके बाद पर्सनल सेटिंग में जाकर केवाईसी स्टेटस को देख लें. अगर केवाईसी की प्रक्रिया पूरी है तो यह कंप्लीट दिखाएगा. वहीं ई-केवाईसी न पूरा होने पर आप पीएनबी वन ऐप के जरिए इस प्रोसेस को आसानी से पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना मौजूदा पता का प्रूफ, सालाना इनकम और आधार बेस्ड ऑथेटिफिकेशन को पूरा करना होगा. इसके बाद केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. (PNB Customer Alert)

ब्रांच में कैसे करें केवाईसी

ऑनलाइन के अलावा आप ब्रांच में भी जाकर केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल एक सेल्फ डेकोरेशन फॉर्म जमा करना होगा जिसमें यह सत्यापित करना होगा की आपके अपने एड्रेस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. इसके बाद ब्रांच में आपके केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. (PNB Customer Alert)