Hyundai Creta: हुंडई Creta का स्टॉक खाली करने की सेल शुरू! सिर्फ 7.5 लाख रुपये में घर ले जाएं ये कार, नहीं देना होगा रोड टैक्स....

Hyundai Creta: Hyundai Creta stock clearance sale begins! Take this car home for only Rs 7.5 lakh, you will not have to pay road tax. Hyundai Creta: हुंडई Creta का स्टॉक खाली करने की सेल शुरू! सिर्फ 7.5 लाख रुपये में घर ले जाएं ये कार, नहीं देना होगा रोड टैक्स....

Hyundai Creta: हुंडई Creta का स्टॉक खाली करने की सेल शुरू! सिर्फ 7.5 लाख रुपये में घर ले जाएं ये कार, नहीं देना होगा रोड टैक्स....
Hyundai Creta: हुंडई Creta का स्टॉक खाली करने की सेल शुरू! सिर्फ 7.5 लाख रुपये में घर ले जाएं ये कार, नहीं देना होगा रोड टैक्स....

Hyundai Creta :

 

नया भारत डेस्क : हुंडई अपने सीएनजी कारों को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है। इन सब में से भी ह्युंडई क्रेता (Hyundai Creta CNG) के सीएनजी मॉडल का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। साल भर में मिडसाइज एसयूवी स्पेस की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के बीच इस कार ने शानदार सेल्स दर्ज कीं. हालांकि, Hyundai Creta सेल्स चार्ट में टॉप पर बनी हुई है और पिछला साल भी इससे अलग नहीं था. एसयूवी ने 2020 ऑटो एक्सपो में एक बड़ा अपग्रेड रिसीव किया. (Hyundai Creta)

पुरानी हुंडई क्रेटा की बहुत डिमांड रहती है. अगर कोई पुरानी कार खरीदता है तो उसे कार का रोड टैक्स भरने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि रोड टैक्स पहले ही भरा जा चुका होता है. ऐसे में अगर आप कोई पुरानी हुंडई क्रेटा कार खरीदते हैं, तो आपको भी उसके लिए रोड टैक्स नहीं भरना होगा. तो चलिए, आपको कुछ पुरानी हुंडई क्रेटा कारों की जानकारी देते हैं, जो बिक्री के लिए मौजूद हैं. इन्हें हमने कार्स24 की वेबसाइट पर देखा है. (Hyundai Creta)

यहां 2015 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL लिस्टेड है. इसके लिए 7,42,000 रुपये की डिमांड है. कार 71,617 km चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन है. कार फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर DL-10 से शुरू होता है. बिक्री के लिए यह नोएडा में मौजूद है.

यहां 2016 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL भी लिस्टेड है. कार के लिए 7,58,000 रुपये की डिमांड है. कार 76,938 km चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन है. कार थर्ड ओनर है. इसका नंबर UP-16 से शुरू होता है. बिक्री के लिए यह भी नोएडा में मौजूद है. (Hyundai Creta)

यहां 2015 Hyundai Creta 1.6 SX (O) CRDI MANUAL भी लिस्टेड है. इसके लिए 7,72,000 रुपये की डिमांड है. कार 56,170 km चली हुई है. इसमें डीजल इंजन है. कार फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर DL-8C से शुरू होता है. यह भी बिक्री के लिए नोएडा में मौजूद है.

यहां 2017 Hyundai Creta 1.4 E PLUS CRDI MANUAL भी लिस्ट की गई है. इसके लिए 8,16,000 रुपये की मांग है. कार 43,016 km चली हुई है. इसमें भी डीजल इंजन है. कार फर्स्ट ओनर है. (Hyundai Creta)