Rolls Royce EV Spectre: रोल्स रॉयस ने लॉन्च किया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre, 5 सेकेंड से भी कम समय में पकड़ेगी 100 की स्पीड, जानिये कितनी होगी कीमत...
Rolls Royce EV Specter: Rolls Royce launched its first electric car Specter, will reach 100 speed in less than 5 seconds, know how much it will cost... Rolls Royce EV Spectre: रोल्स रॉयस ने लॉन्च किया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre, 5 सेकेंड से भी कम समय में पकड़ेगी 100 की स्पीड, जानिये कितनी होगी कीमत...




Rolls Royce EV Spectre Price:
नया भारत डेस्क : कार बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी रॉल्स-रॉयस (Rolls-Royce) ने Spectre नाम की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को Unveil किया है. कंपनी 2023 की चौथी तिमाही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतार सकती है. Rolls-Royce की Spectre का लुक काफी धांसू है और यह कार कई तरह के शानदार फीचर्स से लैस होगी. कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज होने पर यह EV 520 किलोमीटर तक चल सकेगी. इतना ही नहीं यह कार 4.5 सेकेंड में 0 से 100 तक की स्पीड पकड़ सकती है और रेंज की बात करें तो Rolls Royce EV Spectre की रेंज 520 किलोमीटर पर सिंगल चार्ज है (Rolls Royce EV Spectre)
Rolls Royce EV Spector Specifications
- Rolls Royce EV Spectre Range: इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की रेंज 520KM है.
- Rolls Royce EV Spectre Motor: कार में 430kw का इलेक्टिक मोटर लगा है
- Rolls Royce EV Spectre Power: यह कार 577Bhp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है
- Rolls Royce EV Spectre 0 To 100 Speed Time: कंपनी का दावा है कि Rolls Royce EV Spectre EV होने के बावजूद सिर्फ 4 सेकेंड में 0 To 100Kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है.
- Rolls Royce EV Spectre Weight: इस कार का वजन 2975 किलो है (Rolls Royce EV Spectre)
Rolls Royce EV Spectre Features
इस डबल डोर 4 सीटर इलेक्ट्रिक कार में 23 इंच के व्हील लगे हैं, इसे गोल्डन कलर में पेश किया गया है जिसमे डायमंड कट अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं. पहले से बड़ा ग्रिल, बिग डोर्स, स्पीड हेडलाइट के साथ 22 LED लाइट्स मिलती हैं
Rolls Royce EV Spectre Launch Date: फ़िलहाल कार की टेस्टिंग हो रही है, बताया गया है कि अगले साल तक इसे मार्केट में बिकने के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।
Rolls Royce EV Spectre Price: इस कार की कीमत को अभी रिवील नहीं किया गया है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि Rolls Royce EV Spector की प्राइज़ 6 करोड़ रुपए से शुरू हो सकती है (Rolls Royce EV Spectre)