Helicopter Crash: बड़ा हादसा, भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर रुद्र दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर भेजी गई रेस्क्यू टीम....
Army Helicopter Crash Itanagar, Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में बड़ा हादसा हो गया, यहां के सिंगिंग गांव के पास सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश हो गया. आर्मी का हेलिकॉप्टर सिंगिंग गांव के पास क्रैश हो गया, जहां ये हादसा हुआ, वो सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है. रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. सर्च ऑपरेशन जारी है. (military chopper crashed near singging village, 25 kms away from the Tuting headquarters in the Upper Siang district) ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है. रुद्र सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है. इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL) ने भारतीय सेना के लिए बनाया है, यह हल्के ध्रुव हेलिकाप्टर का वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (WSI) Mk-IV संस्करण है. (Site of accident not connected by road, rescue team sent)




Army Helicopter Crash
Itanagar, Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में बड़ा हादसा हो गया, यहां के सिंगिंग गांव के पास सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश हो गया. आर्मी का हेलिकॉप्टर सिंगिंग गांव के पास क्रैश हो गया, जहां ये हादसा हुआ, वो सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है. रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. सर्च ऑपरेशन जारी है. (military chopper crashed near singging village, 25 kms away from the Tuting headquarters in the Upper Siang district)
ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है. रुद्र सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है. इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL) ने भारतीय सेना के लिए बनाया है, यह हल्के ध्रुव हेलिकाप्टर का वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (WSI) Mk-IV संस्करण है. (Site of accident not connected by road, rescue team sent)