स्कूल छुट्टी: 4 जिलों में स्कूल बंद, कॉलेजों में भी दी गयी छुट्टी, सरकारी कार्यालय भी रहेगा बाधित,आदेश जारी…
Schools Closed News: हरियाणा में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के चलते दो दिन तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। school holiday closed in 4 districts colleges too Government offices will also be disrupted order issued




school holiday closed in 4 districts colleges too Government offices will also be disrupted order issued
Schools Closed News: हरियाणा में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के चलते दो दिन तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। हरियाणा सरकार ने राज्य के चार जिलों में सभी स्कूल दो दिन बंद रहेंगे। हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के निदेशालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी।(school holiday)
DPR Haryana ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बताया कि हरियाणा में चार जिलों में चुनाव मतदान के चलते 22 नवंबर और 25 नवंबर 2022 को सभी स्कूल बंद रहेंगे। स्कूलों के साथ-साथ बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।(school holiday)
ट्विट में लिखा, ‘फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार में 22 नवंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति तथा 25 नवंबर को पंच व सरपंच के पद के लिए होने वाले मतदान के मद्देनजर इन जिलों के अधिकार क्षेत्र में राज्य सरकार के कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों आदि में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।’(school holiday)
बता दें कि हरियाणा में सरपंच, पंचायत समिति के सदस्यों और जिला परिषद के पदों के लिए मतदान हो रहा है। पहले चरण का चुनाव 30 अक्टूबर से शुरू हुआ था, जो 25 नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण के साथ समाप्त होगा। इससे पहले, हरियाणा सरकार ने दूसरे चरण के चुनाव को देखते हुए 09 और 12 नवंबर को अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया था।(school holiday)