बड़ा रेल हादसा,4 की मौत: एक्सप्रेस ट्रेन की सभी बोगियां पटरी से उतरी...04 की मौत,100 से ज्यादा घायल...देखें VIDEO....

एक्सप्रेस ट्रेन की सभी बोगियां पटरी से उतरी...04 की मौत,100 से ज्यादा घायल...देखें VIDEO....

बड़ा रेल हादसा,4 की मौत: एक्सप्रेस ट्रेन की सभी बोगियां पटरी से उतरी...04 की मौत,100 से ज्यादा घायल...देखें VIDEO....
बड़ा रेल हादसा,4 की मौत: एक्सप्रेस ट्रेन की सभी बोगियां पटरी से उतरी...04 की मौत,100 से ज्यादा घायल...देखें VIDEO....

बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार रात को एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी।

जानकारी के अनुसार, आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की छह बोगियां बेपटरी हो गई। ट्रेन हादसे में छह लोगों की मौत हुई हैं और करीब 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

दुर्घटना स्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद गुरूवार सुबह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे घटनास्थल पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, "मुझे जैसे ही इसकी खबर मिली मैंने तुरंत रेल मंत्री, NDRF, SDRF, बिहार के मुख्य सचिव, ज़िलाधिकारी आदि अधिकारियों को सूचना दी। मैं लोगों से अपील करुंगा की वे बड़ी संख्या आएं और पीड़ित लोगों की मदद करें... इस घटना के कारण का पताया लगाया जा रहा है..."

 

राहत सामग्री लेकर बक्सर के लिए रवाना हुई ट्रेन
यात्रियों के लिए दानापुर से राहत सामग्री लेकर एक ट्रेन बक्सर के लिए रवाना हुई। कुछ यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गुवाहाटी भेजा जाएगा।