आज फिर अदानी घोटाले व जे.पी.सी की मांग को लेकर लोकसभा के बाहर ह्यूमन चेन बनाकर कांग्रेस व विपक्षी दल के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया
लोकसभा दिल्ली... आज फिर अदानी घोटाले व जे.पी.सी की मांग को लेकर लोकसभा के बाहर ह्यूमन चेन बनाकर कांग्रेस व विपक्षी दल के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमे बस्तर सांसद दीपक बैज सहित साथी सांसदगण मौजूद रहे....
आज पूरा विपक्ष एकजुट होकर अडानी महाघोटाले में JPC की मांग कर रहा है।
अपनी इसी मांग को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष Mallikarjun Kharge के साथ सांसद दीपक बैज साथ ही विपक्ष के सांसदों ने सदन के बाहर मानव श्रृंखला बनाई।
