हमारी वैक्सीन दुनिया को मंज़ूर : भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन को WHO का अप्रूवल….अब दुनियाभर में लगाई जा सकेगी हमारी वैक्सीन……

हमारी वैक्सीन दुनिया को मंज़ूर : भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन को WHO का अप्रूवल….अब दुनियाभर में लगाई जा सकेगी हमारी वैक्सीन……

डेस्क : विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। दिवाली से एक दिन पहले WHO ने 18 साल से ऊपर के लोगों को कोवैक्सिन लगाने का अप्रूवल दिया है। कोवैक्सिन को भारत में ही विकसित किया गया है। इसे ICMR और हैदराबाद की भारत बायोटेक ने मिलकर बनाया है।

WHO ने अपने बयान में कहा- दुनियाभर के विशेषज्ञों से मिलकर बनी हमारी टीम ने तय किया है कि कोवैक्सिन कोरोना से सुरक्षा के लिए WHO के मानकों को पूरा करती है। वैक्सीन के फायदे उसके जोखिम से ज्यादा हैं। यह वैक्सीन दुनिया भर के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। कोवैक्सिन की समीक्षा WHO के स्ट्रेटेजिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट्स ऑन इम्यूनाइजेशन (SAGE) ने की थी।

मोदी ने WHO के सामने कोवैक्सिन का मामला उठाया था
हाल ही में G-20 की मीटिंग में इटली गए प्रधानमंत्री मोदी ने WHO चीफ डॉ. एंतोनियो गुतारेस के साथ कोवैक्सिन को अप्रूवल पर चर्चा की थी। उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि अगले साल के आखिर तक भारत कोरोना वैक्सीन की पांच अरब डोज तैयार कर सकता है।

पिछली मीटिंग में ही मिल गए थे अप्रूवल के संकेत
इससे पहले WHO की कमेटी ने 26 अक्टूबर को कोवैक्सिन को लेकर बैठक की थी। उस दिन कोई फैसला नहीं हो सका था, लेकिन WHO के सदस्यों की बातों से संकेत मिल गए थे कि अगली मीटिंग में इमरजेंसी अप्रूवल दिया जा सकता है। WHO की मेडिसिन और हेल्थ प्रोडक्ट की ADG मैरीएंजेला सिमाओ ने कहा था कि हमें भारत की वैक्सीन इंडस्ट्री पर भरोसा है। भारत बायोटेक हमें लगातार डेटा प्रोवाइड करा रही है।