VIDEO कोरोना वैक्सीन से पहले चप्पल का डोज : वैक्सीन लगाने आये लोगों को महिलाकर्मी ने चप्पलों से पिटा….लाइन में बेकाबू भीड़ पर काबू पाने महिला कर्मी ने दनादन बरसाये चप्पल……..




डेस्क : कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लोग बिहार में वैक्सीन लगवाने को उत्साहित दिख रहे हैं. लंबी कतार लगाकर टीका लेने की तसवीरें रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आ रही है. इसी बीच एक हैरान करने वाली तसवीर गोपालगंज से सामने आयी है. जहां वैक्सीन लेने के लिए टीकाकरण केंद्र पर भीड़ उमड़ गयी और उसे संभालने के लिए महिला कर्मी को चप्पल चलाना पड़ गया.
मामले में बताया जा रहा है कि, सिंगहा पंचायत के बसडीला स्थित सिंगहा पंचायत भवन पर शिविर लगाया गया था। ग्रामीणों को खबर मिलते ही वैक्सिन लगाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी,जिससे शिविर में आफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हालात यहां तक बिगड़ गया कि बेकाबू भीड़ के कारण वैक्सिनेशन का कार्य कुछ देर के लिए रोक देना पड़ा।
इस बीच शिविर में तैनात महिलाकर्मी कविता देवी ने ग्रामीणों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हाथ में चप्पल लेकर पंचायत भवन के गेट पर खड़ी हो गई और भीतर आने वाले ग्रामीणों को चप्पल से पिटाई करने लगी। इस दौरान मौके पर उपस्थित बुजुर्गों से लेकर कई लोगों को चप्पलों से पिटाई की गई। सोशल मीडिया ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो गोपालगंज के हथुआ के सिंगघा पंचायत के भवन में बने वैक्सीनेशन सेंटर का है.
गौरतलब है कि अगस्त के अंतिम दिन सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया. मंगलवार को सदर प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाकों से लेकर सभी प्रखंडों में महाअभियान के तहत लोगों को वैक्सीन लगी. सुबह सात बजे से अभियान की शुरुआत हुई, जो शाम के छह बजे तक चली. लोग कोरोना वैक्सीन का डोज लेने भारी संख्या में आये. कई जगहों पर भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया.