Golgappa Fountain : गोलपप्पे खाने की नई Trick, फव्वारे से निकल रहा था खट्टा पानी, गोलपप्पे में भरकर खाने लगे लोग, फिर जो हुआ उसे देख.... आप भी हो जायेंगे हैरान...
Golgappa Fountain: New trick of eating golpapas, sour water was coming out of the fountain, people started eating golpapas, then you will also be surprised to see what happened... Golgappa Fountain : गोलपप्पे खाने की नई Trick, फव्वारे से निकल रहा था खट्टा पानी, गोलपप्पे में भरकर खाने लगे लोग, फिर जो हुआ उसे देख कर आप भी हो जायेंगे हैरान...




Water of Golgappa from Fountain:
नया भारत डेस्क : देश में अगर किसी स्ट्रीट फूड (Street Food) को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, तो वो हैं खट्टे-मीठे-तीखे गोलगप्पे. गोलगप्पे के शौकीनों के लिए एक खास तस्वीर सामने आई है क्योंकि अब उन्हें गोलगप्पे के पानी के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा. इस तस्वीर में खास बात यह है कि इसमें एक फव्वारा दिख रहा है जिसमें से गोलगप्पे का पानी गिर रहा है. इस पानी को देखकर किसी मन मचल उठेगा. इतना ही नहीं लोग इसी को अपने गोलगप्पे में भरकर उसे खा रहे हैं. (Water of Golgappa from Fountain)
इसी फव्वारे में से पानी लिया जा रहा -
तस्वीर की मजेदार बात यह भी है कि इसमें एक हाथ दिख रहा है जिसमें एक गोलगप्पा दिख रहा है और इसी फव्वारे में से पानी लिया जा रहा है. इसके अलावा सामने एक महिला भी नजर आ रही है और उसके हाथ में भी गोलगप्पा है और वह फव्वारे में से गोलगप्पे के पानी को ले रही है. इसका पानी भी देखने में मजेदार दिख रहा है.
वैसे तो गोलगप्पे का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है. सिर्फ युवतियों, महिलाओं और बच्चों को ही नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग गोलगप्पे खाना पसंद करते हैं. सड़क किनारे गोलगप्पे का ठेला देखते ही इसे खाने के मन मचलने लगता है. अगर आप भी गोलगप्पे खाने के शौकीन हैं तो गोलगप्पे का फव्वारा देखकर आपका मन भी मचल उठा होगा. (Water of Golgappa from Fountain)