Google Trend Funny Video: नहीं देखा होगा इससे मजेदार वीडियो, देख लिया तो हंसते-हंसते रो दोगे आप -देखे वीडियो...
Google Trend Funny Video: You must not have seen this funny video, you will cry laughing after watching it - watch video... Google Trend Funny Video: नहीं देखा होगा इससे मजेदार वीडियो, देख लिया तो हंसते-हंसते रो दोगे आप -देखे वीडियो...




Google Trend Funny Viral Video :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर अक्सर ऐसा कुछ सामने आता होगा जो हंसने पर मजबूर कर देगा. मगर कभी कभी तो ऐसा कुछ सामने आता है कि देखकर बहुत हंसी आती है. आंखों में आंसू तक आ जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो शायद ही पहले देखा होगा. दरअसल वीडियो एक लड़की और झपटमार से जुड़ा है. इसमें लड़की स्कूटी पर आराम से बैठी है और उसके पीछे दूसरी लड़की बैठी है. (Google Trend Funny Viral Video)
नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो
आठ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की को थोड़ी परेशानी हुई और उसने जेब से नैपकिन निकाला. लड़की इससे अपनी नाक साफ करने लगी. अब लड़की नैपकिन दोनों हाथ से पकड़कर बैठी ही थी कि तभी बाइक पर बैठे झपटमार की नजर पड़ गई. चंद कदम पीछे खड़े झपटमार को पूरा यकीन था कि स्कूटी पर बैठी लड़की मोबाइल में कुछ देख रही है और इसलिए आराम से खड़ी है. (Google Trend Funny Viral Video)
बहुत हंसी आएगी
दिमाग में इसी इरादे के साथ झपटमार ने बाइक आगे की और पूरी रफ्तार में लड़की के करीब पहुंच गया. अब पिछले सीट पर बैठे झपटमार ने गोली की रफ्तार से लड़की के हाथ से वो नैपकिन झपटा और बाइक हवा हो गई. फ्रेम ये एक ऐसा नजारा है देख इतनी हंसी आती है कि आंखों से आंसू तक निकल आएंगे. (Google Trend Funny Viral Video)
यहां देखिए मजेदार वीडियो