Brother-In-Law Funny Viral Video : दुल्हे से मजाक-मस्ती करने स्टेज पर पहुँच गई साली, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख रोक नहीं पाओगे अपनी हंसी- देखें मजेदार वीडियो...
brother-in-law funny viral video: Sister-in-law reached the stage to joke with the groom, then something happened that you will not be able to stop laughing- watch funny video... brother-in-law funny viral video: दुल्हे से मजाक-मस्ती करने स्टेज पर पहुँच गई साली, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख रोक नहीं पाओगे अपनी हंसी- देखें मजेदार वीडियो...




Jija Sali Ka Video:
नया भारत डेस्क : शादी विवाह में अक्सर साली जीजा की मस्ती का वीडियो सामने आते रहते हैं. इस तरह के वीडियोज लोगों को खूब पसंद आते हैं. अभी एक ऐसा ही जबरस्त वीडियो इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा स्टेज पर आराम से बैठा है. विवाह से जुड़ी रस्में भी पूरी हो चुकी हैं. इसी बीच साली साहिबा प्लान बनाकर अपने जीजाजी से मजाक करने से स्टेज पर पहुंची, मगर एक गलती से बेचारी खुद हंसी का पात्र बन गई. (brother-in-law funny viral video)
जीजा से मजाक करना पड़ा भारी
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि साली स्टेज पर पहुंची है. उसके हाथ में एक प्लेट है, जिसमें रंग बिरंगे पानी के ग्लास हैं. खास बात है कि पानी के इन ग्लास में कुछ अलग है. दरअसल सभी में से सिर्फ एक ग्लास पीने लायक है. अन्यथा किसी ग्लास में नमक का पानी मिला है तो किसी में मिर्च मिला दी गई तो किसी में नींबू नीचोड़ दिया. अब साली साहिबा इन्हीं ग्लास वाली प्लेट को दूल्हे का सामने पेश करती है. वो पीने के लिए ग्लास उठाने के लिए कहती है. मगर इससे पहले की दूल्हा कोई ग्लास उठा पाता बेचारी का बैलेंस बिगड़ गया. (brother-in-law funny viral video)
देखिए जीजा-साली का मजेदार वीडियो-