CG- शिक्षक की मौत: बैंक में पैसा निकालने गए शिक्षक की बिगड़ी तबियत... पहुंचाया गया अस्पताल... डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.....

Chhattisgarh Teacher death, teacher health deteriorated when he went to withdraw money in bank

CG- शिक्षक की मौत: बैंक में पैसा निकालने गए शिक्षक की बिगड़ी तबियत... पहुंचाया गया अस्पताल... डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.....
CG- शिक्षक की मौत: बैंक में पैसा निकालने गए शिक्षक की बिगड़ी तबियत... पहुंचाया गया अस्पताल... डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.....

Chhattisgarh Teacher death, teacher health deteriorated when he went to withdraw money in bank

Surajpur: बैंक में पैसा निकालने गए शिक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शिक्षक बैंक में पैसा निकालने आए थे. देवनगर निवासी ओम प्रकाश सिंह उम्र 44 वर्ष ग्राम बासापारा के प्राथमिक शाला में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे. मामला सूरजपुर जिले के भैयाथान का है. ओमप्रकाश सिंह अपने बेटे के साथ बैंक में पैसा निकालने गये गये हुए थे.

उसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगडने लगी. उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. ओमप्रकाश सिंह एक लोन के सिलसिले में अपने पुत्र के साथ भैयाथान बैंक में लोन लेने गए. कार से गये शिक्षक का पुत्र पिता को कार में ही छोड़ बैंक में दस्तावेज लेकर गया और वहां से औपचारिकता कर लौटा तो पिता अचेत पड़े थे. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.