CG- पति और सास-ससुर गिरफ्तार: बहू को करते थे प्रताड़ित, पति देता था जान से मारने की धमकी, फिर जो हुआ, दहेज लोभी चढ़े पुलिस के हत्थे.....
Chhattisgarh Crime, Husband, mother-in-law and father in law arrested, used to torture daughter-in-law, husband used to threaten to kill her राजनांदगांव। दहेज के लोभी पति, सास व ससुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एक महिने पहले बसंतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। महिला कि शादी फरवरी 2018 को सामाजिक रिति रिवाज के अनुसार धमतरी निवासी विक्रम सोनकर के साथ हुई है। शादी के कुछ दिन बाद इसके परिवार वालों ने दहेज में 01 लाख रूपयें की मांग को लेकर आये दिन गाली गलौज कर शारीरिक एवं मानसिक व आर्थिक रूप से व जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित करने की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 697/2022 धारा 498 ए, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना किया गया।




Chhattisgarh Crime, Husband, mother-in-law and father in law arrested, used to torture daughter-in-law, husband used to threaten to kill her
राजनांदगांव। दहेज के लोभी पति, सास व ससुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एक महिने पहले बसंतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। महिला कि शादी फरवरी 2018 को सामाजिक रिति रिवाज के अनुसार धमतरी निवासी विक्रम सोनकर के साथ हुई है। शादी के कुछ दिन बाद इसके परिवार वालों ने दहेज में 01 लाख रूपयें की मांग को लेकर आये दिन गाली गलौज कर शारीरिक एवं मानसिक व आर्थिक रूप से व जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित करने की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 697/2022 धारा 498 ए, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना किया गया।
मामला महिला प्रकृति का होने से हालात की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम बसंतपुर के द्वारा आरोपी 01. विक्रम सोनकर उर्फ सोनू पिता पूनम सोनकर उम्र 25 साल 02. पूनम सोनकर पिता स्व0 देवनाथ सोनकर उम्र 51 साल 03. समारिन बाई पति पूनम सोनकर उम्र 48 साल साकिनान महिमा सागर वार्ड दानीटोला थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी को पुलिस अक्षिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।