संकुल स्तरीय टी.एल.एम.मेला संकुल केंद्र कुकुर्दीकला गोपालपुर में हुआ संपन्न ये रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//संकुल स्तरीय टी.एल.एम.मेला संकुल केंद्र कुकुर्दीकला स्थान गोपालपुर में आज दिनांक 13-02-24 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान सह TLM मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में माध्यमिक शालाओं से तीन मॉडल्स को प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। एवम प्राथमिक शालाओं से तीन उत्कृष्ट TLM को प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त मॉडल्स को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य रामधन कैवर्त्य,एस.एम.सी सदस्य बद्री प्रसाद कैवर्त्य,शैक्षिक समन्वयक रोहित कुमार प्रजापति,प्रधान पाठक गुलाल प्रसाद साहू नरेंद्र सिंह, शांति कंवर,ललित आजाद,एवं शिक्षक शंकर लाल कैवर्त्य,पुरुषोत्तम मनहर, अर्जुन डाण्डेकर,कमलेश कुमार धिरहे, राजकुमार ध्रुव,शत्रुहन लाल सूर्यवंशी,लता साहू,भोग सिंह एवं रागनी ,ईशिका उपस्थित रहा ।