CG- दिनदहाड़े लूट और हत्या का LIVE VIDEO: दुकान में घुसे 2 बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, बेरहमी से पीटा भी, हत्या के बाद लूट कर हुए फरार, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो.....

Chhattisgarh Crime, Robbery in jewelery shop, murder of bullion trader, Watch Live video

CG- दिनदहाड़े लूट और हत्या का LIVE VIDEO: दुकान में घुसे 2 बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, बेरहमी से पीटा भी, हत्या के बाद लूट कर हुए फरार, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो.....
CG- दिनदहाड़े लूट और हत्या का LIVE VIDEO: दुकान में घुसे 2 बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, बेरहमी से पीटा भी, हत्या के बाद लूट कर हुए फरार, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो.....

Chhattisgarh Crime, Robbery in jewelery shop, murder of bullion trader, Watch Live video

दुर्ग। ज्वेलरी दुकान के अंदर दो युवक घुसे और संचालक की हत्या कर सोने चांदी के ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए। पूरी वारदात का वीडियो सामने आया है। मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के थाना अमलेश्वर के तिरंगा चौक मेन स्थित समृद्धि ज़्वेलर्स का है। 

देखें वीडियो 

दिनदहाड़े बदमाशों ने दुकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाशों ने लाखों रुपए के जेवर भी लूटकर ले गए। दोनों बदमाशों ने एकदम करीब से कई गोलियां कारोबारी को मारी। इसके बाद इत्मिनान से जेवर समेटे और दुकान से निकल गए। इन दोनों हत्यारों में से एक युवक का सीधा हाथ कोहनी के नीचे से कटा हुआ है। समृद्धि ज्वेलर्स संचालक सुरेन्द्र कुमार सोनी (52 वर्ष) को दुकान में ग्राहक बनकर आए युवकों ने कुछ गहने दिखाने कहा।

इसके बाद सुरेंद्र गहने दिखाते रहे। इसी समय वे रैक से कुछ निकालने झुके। उनका सिर काउंटर से नीचे हुआ और दो युवकों में से एक ने उनका सिर पकड़कर जोर से काउंटर पर मारा। फिर दोनों युवकों ने पिस्तौल निकाल ली और सुरेंद्र सोनी पर फायर करने शुरू किए। दोनों ने उनके सिर, छाती, चेहरे पर लगातार पांच-छह फायर किए। जब वे अपनी कुर्सी पर गिर गए तो एक युवक ने उनकी छाती पर जोर से लात मारी और नीचे गिरा दिया। 

 

इसके बाद दोनों ने इत्मिनान से काउंटर, दराज और दुकान में रखे जेवरात समेटे और बाहर निकल गए। आज दिनांक 20/10/22 को क़रीब 1 बजे दोपहर को थाना अमलेश्वर के तिरंगा चौक मेन स्थित समृद्धि ज़्वेलर्स मेन दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा दुकान मेन आकर इसके संचालक सुरेन्द्र कुमार सोनी पिता राघव राम सोनी उम्र 52 वर्ष निवासी गूड आईलैंड कालोनी अमलेश्वर को घायल कर दिया गया। 

 

इस वक्त वे दुकान मे अकेले थे। घायल को अस्पताल ले जाया गया। मौत हो गई। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।