CG - ग्राम पंचायत बडबत्तर पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त बड़े हादसे होने की आशंका, इस मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लिया जाए...




ग्राम पंचायत बडबत्तर पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त बड़े हादसे होने की आशंका
केशकाल / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बडबत्तर के जामपारा पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त ग्रामीणों और स्कूली विद्यार्थियों को हो रही परेशानी इसी मार्ग से कुलदाडिही पिढापाल तितरवंड गम्हरी पिटीसपाल हरवेल धामनपुरी ग्राम शामिल हैं बरसात के इन दिनों में कभी भी बड़े हादसे होते हुए देखा जा सकता है कभी भी पुलिया गिर सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि साल भर हुआ है अभी तक कोई अधिकारी कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं बड़ी दुर्घटना होते हुए देखा जा सकता है बहुत ही पुराना है पुलिया के चारों तरफ दरार ओर गिरने के कगार पर है आज तक कोई ध्यान नहीं दिया।