CG- शराबी टीचर सस्पेंड: आए दिन शराब पीकर स्कूल आते थे सहायक शिक्षक... पढ़ाते भी नहीं थे... DEO ने की कार्रवाई... तत्काल प्रभाव से निलंबित... देखें आदेश.....
Chhattisgarh News, Assistant Teacher Suspended, Order Issued , Bilaspur




Chhattisgarh News, Assistant Teacher Suspended, Order Issued
Bilaspur: बिलासपुर जिले के तखतपुर के प्राथमिक शाला समडील के सहायक शिक्षक रमेश कुमार विश्वकर्मा को निलंबित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने निलंबन आदेश जारी किया है। सहायक शिक्षक आए दिन शराब के नशे में शाला उपस्थित होते थे। उनके द्वारा किसी भी प्रकार से शिक्षकीय अध्ययन अध्यापन कार्य नहीं कराया जाता था। रमेश कुमार विश्वकर्मा, सहायक शिक्षक का निलंबन काल में मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी तखतपुर कार्यालय में रहेगा।
उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। जारी आदेश के मुताबिक, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी तखतपुर ने अपने पत्र के माध्यम से संकुल शैक्षिक समन्वयक, प्रधान पाठक एवं सरपंच तथा ग्रामीणजन ग्राम पंचायत समडील का पत्र संलग्न कर प्रस्तुत किया गया। जिसके अनुसार रमेश कुमार विश्वकर्मा, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला समडील आए दिन शराब के नशे में शाला उपस्थित होते है। उनके द्वारा किसी भी प्रकार से शिक्षकीय अध्ययन अध्यापन कार्य नहीं कराया जाता है।
जारी आदेश के मुताबिक, शिक्षकीय कार्यों को प्रभावित किये जाने का कार्य किया जाता है, तत्संबंध में रमेश कुमार विश्वकर्मा, सहा०शि०को निलंबित किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। रमेश कुमार विश्वकर्मा, सहायक शिक्षकका उपरोक्तानुसार कृत्य शिक्षकीय गरिमा के प्रतिकूल, अनुशासनहीनता एवं गैरजिम्मेदराना है, जोकि छ0ग0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।