CG - गुस्से में अधिकारियों को ये क्या कह गए छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री, बोले - अधिकारी को जूते से मारूंगा, इस वजह से प्रशासन की टीम को देख भड़के नेताजी......
छत्तीसगढ़ के कोरबा में पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। लोगों से बात करते हुए उन्होंने किसी अधिकारी को जूते से मारने की बात कही है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा में पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। लोगों से बात करते हुए उन्होंने किसी अधिकारी को जूते से मारने की बात कही है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की टीम अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी, इस दौरान उनकी मुलाकात बीजेपी नेता ननकीराम कंवर से हो गई। फिर क्या था अवैध कब्जा हटाने का विरोध करते हुये प्रशासन की टीम पर भड़क उठे नेताजी और किसी अधिकारी को जूता से मारने की बात तक कह डाली।
दरअसल, ये पूरा मामला कोरबा के कनकी का है। कनकी गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर के पास अवैध कब्जा की शिकातय की थी। इस शिकायत के बाद पांच एकड़ शासकीय जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम पहुंची थी। इस दौरान उनकी मुलाकात वहां मौजूद ननकी राम कंवर से हो गई। अधिकारियों की कार्रवाई को देखते हुये ननकीराम कंवर भड़क उठे और कहने लगे कि गुस्सा आएगा तो मैं उसे जूता से मारूंगा। हालांकि धमकी का असर अधिकारियों पर नहीं हुआ और अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुये 5 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करवाया।
बता दें कि ये पहली बार नहीं जब ननकीराम कंवर का वीडियो वायरल हुआ हो। इसके पहले भी अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया में ननकीराम कंवर सुर्खियों में बने रहते हैं। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।