CG- DA Hike को लेकर आंदोलन की तैयारी: केंद्र के सामान डीए की मांग को लेकर अड़े प्रदेश के सरकारी कर्मचारी.... बड़े आंदोलन की कर रहे तैयारी.... महंगाई भत्ता की मांग को लेकर हो रहे लामबंद.....
7th pay commission Chhattisgarh government employees, 34 percent dearness allowance Demand, DA Hike, Demand for dearness allowance similar to central, 22 percent DA, state government increased dearness allowance five percent few days ago Raipur News: केंद्र सरकार (central government) अपने कर्मचारियों को अभी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता (34 percent dearness allowance) दे रही है. राज्य के कर्मचारियों को 22 प्रतिशत डीए (22 percent DA) मिल रहा है. वहीं अब इसे एक सामान करने की मांग को लेकर प्रदेश के कर्मचारी मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं. केंद के समान महंगाई भत्ता (dearness allowance) देने की मांग को लेकर प्रदेशभर के एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी संगठन लामबंद होकर अपनी मांग को रखेंगे. केंद्र के सामान महंगाई भत्ते की मांग (Demand for dearness allowance similar to central) को लेकर प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी संघ समेत प्रदेश के दर्जन भर से ज्यादा संगठन लामबंद होकर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं.




Chhattisgarh government employees, 34 percent dearness allowance Demand, DA Hike, Demand for dearness allowance similar to central, 22 percent DA, state government increased dearness allowance five percent few days ago
Raipur News: केंद्र सरकार (central government) अपने कर्मचारियों को अभी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता (34 percent dearness allowance) दे रही है. राज्य के कर्मचारियों को 22 प्रतिशत डीए (22 percent DA) मिल रहा है. वहीं अब इसे एक सामान करने की मांग को लेकर प्रदेश के कर्मचारी मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं. केंद के समान महंगाई भत्ता (dearness allowance) देने की मांग को लेकर प्रदेशभर के एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी संगठन लामबंद होकर अपनी मांग को रखेंगे. केंद्र के सामान महंगाई भत्ते की मांग (Demand for dearness allowance similar to central) को लेकर प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी संघ समेत प्रदेश के दर्जन भर से ज्यादा संगठन लामबंद होकर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. (Chhattisgarh government employees, 34 percent dearness allowance Demand, DA Hike, Demand for dearness allowance similar to central, 22 percent DA, state government increased dearness allowance five percent few days ago)
कर्मचारी नेता विजय झा ने मीडिया को बताया की महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत कुछ दिनों पहले राज्य सरकार ने बढ़ाया (state government increased dearness allowance five percent few days ago) है. उन्होंने कहा कि, कर्मचारियों को लेकर इतना भेदभाव है, हमारा महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2020 का था उसको 1 मई से बढ़ाया गया है. वहीं आईएएस का 1 जुलाई 2021 था, इसमें न केवल 3 प्रतिशत बढ़ा कर 28 प्रतिशत किया, बल्कि 1 जुलाई 2021 से उनको नगद भुगतान करने का आदेश जारी करके प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के जले में नमक छिड़कने का काम सामान्य प्रशासन विभाग ने किया है. (Chhattisgarh government employees, 34 percent dearness allowance Demand, DA Hike, Demand for dearness allowance similar to central, 22 percent DA, state government increased dearness allowance five percent few days ago)
कर्मचारी नेता विजय झा ने मीडिया को बताया की हम अपनी बात को बार बार रख चुके है पर हमारी कोई नहीं सुन रहा है. इसलिए मजबूरी में अब हमारा रास्ता आंदोलन ही है, जिससे हम सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर सके. कर्मचारियों ने राज्य सरकार पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है. प्रदेश के कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल है. (Chhattisgarh government employees, 34 percent dearness allowance Demand, DA Hike, Demand for dearness allowance similar to central, 22 percent DA, state government increased dearness allowance five percent few days ago)