Chhattisgarh IT Raid ब्रेकिंग: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सहित कई बिल्डर और कारोबारियों के ठिकानों पर IT का छापा,मचा हड़कंप….

IT की टीम ने राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले समेत कई स्थानों पर दबिश दी है

Chhattisgarh IT Raid ब्रेकिंग: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सहित कई बिल्डर और कारोबारियों के ठिकानों पर IT का छापा,मचा हड़कंप….
Chhattisgarh IT Raid ब्रेकिंग: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सहित कई बिल्डर और कारोबारियों के ठिकानों पर IT का छापा,मचा हड़कंप….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है. वहीं एक बार फिर IT की टीम ने राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले समेत कई स्थानों पर दबिश दी है.

छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्यमंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह दबिश दी है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की IT टीम के सदस्य सुबह वाहनों में अमरजीत भगत के घर पहुंचे और जांच शुरू की। अमरजीत भगत का नाम कोयला घोटाले के आरोपियों में शामिल है। 17 जनवरी को ED ने मामले में FIR दर्ज कराई है। इसके बाद अमरजीत भगत जांच के दायरे में हैं।

आईटी विभाग ने बिल्डर्स और कारोबारियों के ठिकानों में छापा मारा है. आईटी की दबिश से बिल्डर्स और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

इन जगहों पर पड़ा है आईटी का छापा : मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी समेत लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर दबिश दी है. तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के ठिकानों पर भी रेड पड़ा है. दुर्ग-भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस में छापा पड़ा है.

बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट में भी आईटी की टीम ने दबिश दी है. दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज के ठिकानों पर भी आईटी की टीम पहुंची है. साथ ही भिलाई के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एस के केजरीवाल के घर आईटी की टीम पहुंची है.