CG- बहू पर बुरी नियत: लात-घूंसे और डंडे से पीट-पीटकर बेटे ने बाप को मार डाला... आरोपी गिरफ्तार....
Chhattisgarh Crime News, Son Killed Father, Accused Arrested




Chhattisgarh Crime News, Son Killed Father, Accused Arrested
सरगुजा। हत्या के मामले मे सरगुजा पुलिस कों सफलता मिली। आरोपी को चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है। ससुर द्वारा बहु पर बुरी नियत रखने से पिता पुत्र मे आपसी वाद विवाद होने पर आरोपी द्वारा आवेश मे आकर हत्या की गई। धौरपुर थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त डंडा बरामद किया गया है।
प्रार्थिया रेतलो पति शिवचंद कोरवा उम्र 30 वर्ष साकिन सपड़ा कटोरीपानी थाना धौरपुर की दिनांक 1/02/24 कों थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 1/02/24 के दोपहर मे प्रार्थिया का पति शिवचंद कोरवा पास मे ही घूमने गया था और प्रार्थिया का ससुर भदवा कोरवा भी बाहर तरफ घूमने गया हुआ था, इसी बीच प्रार्थिया का ससुर घर वापस आकर प्रार्थिया से बुरी नियत से बातचीत करने लगा, दौरान बातचीत प्रार्थिया का पति शिवचंद कोरवा भी मौक़े पर पहुंच गया।
आरोपी प्रार्थिया द्वारा ससुर द्वारा किये गए बातचीत कों अपने पति शिवचंद कोरवा कों बताई जो शिवचंद कोरवा और मृतक भदवा कोरवा के बीच वाद विवाद होने लगा जो शिवचंद कोरवा द्वारा आवेश मे आकर मृतक भदवा कोरवा कों डंडा एवं लात से मारपीट कर गंभीर चोट कारित कर दिया जिससे भदवा कोरवा की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना धौरपुर मे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 09/24 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इस दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम शिवचंद कोरवा आत्मज स्व.भदवा कोरवा उम्र 35 वर्ष साकिन सपड़ा कटोरीपानी थाना धौरपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर पत्नी पर बुरी नियत रखने के कारण वाद विवाद होने पर आवेश में आकर डंडा एवं लात से मारपीट कर गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित किया जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त डंडा जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।