सांदीपनी पब्लिक स्कूल के खो-खो खिलाड़ी सी बी एस ई क्लस्टर मे दिखाएंगे अपना दम शिक्षकों ने बेस्ट ऑफ़ लक बोल टीम को किया रवाना पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//सी बी एस ई सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन द्वारा हर वर्ष कई खेलो का क्लस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है जिसमे सांदीपनी पब्लिक स्कूल के बच्चे खो खो 19 वर्ष बालक वर्ग मे भाग लेंगे जहा ईस्ट जोन के अंदर आने वाली स्कूलों की टीम भाग लेगी वही सांदीपनी पब्लिक स्कूल के बच्चे भी इस बार आयोजित हो री खो खो ए यु एम वैली स्कूल तितलागढ़ ओड़िशा मे 25 सितम्बर से 28 सितम्बर तक आयोजित होने वाली है जिसमे भाग लेने सांदीपनी पब्लिक स्कूल के टीम आज बिलासपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी स्कूल के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हुवे स्कूल का नाम रोशन करने की बात कही और वहि स्कूल के सभी स्टाफ ने बच्चो को आशीर्वाद दिया और मैडल की उम्मीद जताई । टीम मे मनीष कश्यप , मेहुल साहू ,पूर्वेश साहू ,नमन सिंह ठाकुर , कनिष्क यादव , गोविंद नारायण पटेल ,मासूम डाहिरे, गौरव सिंह पात्रे ,आदित्य पात्रे ,अनुराग राठौर शामिल है एवं टीम के कोच स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर लखन लाल देवांगन है ।