CG BREAKING बर्थडे के दिन युवक की हत्या: रामनवमी का जुलूस देखने के दौरान आरोपियों ने युवक की चाकू से गोदकर की हत्या....अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस...

रामनवमी का जुलूस देखने आया था....जुलूस के दौरान चमेली चौक के पास भीड़ में संबलपुर के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी...कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपियों की पता तलाश में जुट गई है....

CG BREAKING  बर्थडे के दिन युवक की हत्या: रामनवमी का जुलूस देखने के दौरान आरोपियों ने युवक की चाकू से गोदकर की  हत्या....अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस...
CG BREAKING बर्थडे के दिन युवक की हत्या: रामनवमी का जुलूस देखने के दौरान आरोपियों ने युवक की चाकू से गोदकर की हत्या....अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस...
 procession of Ramnavm

 

Chattisgarh Dhamtari news : छत्तीसगढ़ धमतरी....रामनवमी का जुलूस देखने आया था....जुलूस के दौरान चमेली चौक के पास भीड़ में संबलपुर के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी...कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपियों की पता तलाश में जुट गई है....

 

 मिली जानकारी के अनुसार ग्राम संबलपुर निवासी सोनू नेताम 20 वर्ष पिता सुकालूराम सुकमा के राइस मिल में काम करता था। अपना जन्मदिन मनाने और व बहन की डिलीवरी के बाद मिलने पहुंचा था....रविवार को उसका जन्मदिन भी था। दोस्तों के साथ वह रामनवमी का जुलूस देखने आया था। इसी दौरान चमेली चौक के पास खून से लथपथ पाया गया.... (Chattisgarh Dhamtari news)

 

जिसे बाइक में उठाकर जिला अस्पताल लाया गया। सोनू की इलाज के दौरान थोड़ी देर में मौत हो गई...कोतवाली थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग ने बताया कि चाकूबाजी में सोनू नेताम की मौत हुई है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है। यह घटना लगभग 11:45 बजे चमेली चौक की है।(Chattisgarh Dhamtari news)