कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट के दौरे पर सीएमडी एसईसीएल...

CMD SECL on visit to Kusmunda mega project..

कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट के दौरे पर सीएमडी एसईसीएल...
कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट के दौरे पर सीएमडी एसईसीएल...
CMD SECL on visit to Kusmunda mega project..

सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा, आज दोपहर फ़ील्ड विज़िट पर कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट पहुँचे । व्यू प्वाइंट पर विभागध्यक्षों के साथ बैठक उपरांत उन्होंने 42 क्यूबिक मीटर शॉवल के साथ संचालित हो रहे ओबी पैच का  निरीक्षण किया । इसके बाद , वे गोदावरी कोल पैच और फिर बरकुटा कोल-ओबी पैच में पहुँचे । उन्होंने सरफ़ेस माईनर का ऑपरेशन देखा तथा नए पैच के विकसित किए जाने से सम्बंधित प्रगति की जानकारी ली । 


 उत्खनन टीम को निर्देश देते हुए सीएमडी एसईसीएल ने कहा कि मशीनों की उपलब्धता तथा उनका उपयोग (utilisation) दोनों की अभिवृद्धि की दिशा में प्रयास किए जाएँ । उन्होंने ई एंड एम टीम से जल निकासी की व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए । वे नारायणी पैच भी गए । 


खदान के निरीक्षण उपरांत उन्होंने माइनिंग एवं उत्खनन सँवर्ग के अधिकारियों की बैठक ली तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए । 
कुसमुंडा परियोजना एसईसीएल की हीं नहीं बल्कि कोल इण्डिया के मेगा प्रॉजेक्ट्स में महत्वपूर्ण स्थान रखता है । 
कल, एसईसीएल द्वारा प्रेषित 47 रेक कोयले में सर्वाधिक 18 रेक कुसमुंडा क्षेत्र के रहे ।