समग्र ब्राह्मण परिषद क्षेत्र छत्तीसगढ़ द्वारा ग्यारह पार्थिव शिवलिंग निर्माण सहित भव्य रुद्राभिषेक संपन्न...
The grand Rudrabhishek was completed with the construction of eleven earthly Shivling..




The grand Rudrabhishek was completed with the construction of eleven earthly Shivling..
समग्र ब्राह्मण परिषद क्षेत्र छत्तीसगढ़ द्वारा एक दिवसीय 11,000 पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक पूजन सहित महाआरती आज पुरानी बस्ती रायपुर स्थित श्री महामाया देवी मंदिर के सत्संग भवन में संपन्न हुई.
आचार्यों द्वारा विधिवत रूप से वेदी पूजन, षोडशोपचार पूजन, पूजन दशांश हवन आदि कार्यक्रम संपन्न कराया गया, इसके बाद विसर्जन झांकी निकाली गई जिसमें सभी पार्थिव शिवलिंगों को दूधाधारी मंदिर स्थित महाराजबंद तालाब में विसर्जित किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 500 श्रद्धालु भक्तों ने सहभागिता दर्ज की.
कार्यक्रम के लिए पूरी पूजन व्यवस्था संगठन द्वारा की गई थी यह पूजा श्रद्धालुओं के लिए पूर्णता निःशुल्क थी.
इस कार्यक्रम में श्रीमती प्रमिला तिवारी, श्रीमती आरती उपाध्याय, श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्रीमती सीमा दुबे, श्रीमती शशि दिवेदी, श्रीमती सरिता तिवारी, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती अर्चना दीवान, श्रीमती सविता शुक्ला, श्रीमती खुशबू शर्मा श्रीमती प्रभा दुबे, श्रीमती कालिंद्री उपाध्याय, श्रीमती वीणा शर्मा, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती सुषमा तिवारी एवं जिंदगी ना मिलेगी दोबारा यह समस्त सहयोगी तथा शैलेंद्र रिछारिया, विवेक दुबे, सजल तिवारी, गौरव मिश्रा, दीपक शुक्ला जी अनुराग त्रिपाठी, अखिलेश त्रिपाठी चक्रेश तिवारी, गोपालधर दीवान, श्रीकांत तिवारी, संजय शर्मा एवं डा.भावेश शुक्ला "पराशर" का विशेष योगदान रहा.