CG में बुलडोजर की एंट्री : राजधानी से लेकर बिलासपुर तक शुरू हुई निगम की कार्रवाई, बुलडोजर से हटाई जा रही दुकानें....

बीजेपी की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर की एंट्री हो गई है। बीजेपी ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर वह सत्ता में वापसी करते है तो सरकार संरक्षित अवैध ठिकानों पर कार्रवाई का बुलडोजर चलेगा। खुद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि भाजपा यूपी सरकार की तर्ज पर अपराधियों पर यह कार्रवाई करेगी।  

CG में बुलडोजर की एंट्री : राजधानी से लेकर बिलासपुर तक शुरू हुई निगम की कार्रवाई, बुलडोजर से हटाई जा रही दुकानें....
CG में बुलडोजर की एंट्री : राजधानी से लेकर बिलासपुर तक शुरू हुई निगम की कार्रवाई, बुलडोजर से हटाई जा रही दुकानें....

रायपुर। बीजेपी की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर की एंट्री हो गई है। बीजेपी ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर वह सत्ता में वापसी करते है तो सरकार संरक्षित अवैध ठिकानों पर कार्रवाई का बुलडोजर चलेगा। खुद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि भाजपा यूपी सरकार की तर्ज पर अपराधियों पर यह कार्रवाई करेगी।  

वही अब जब भाजपा सरकार में आ चुकी है बुलडोजर की कार्रवाई भी सामें आने लगी है। राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में दोनों ही जगहों पर निगम का बुलडोजर एक्शन में दिखा है। बिलासपुर में अवैध चखना दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली है। 10 से ज्यादा अवैध चखना दुकानों को बुलडोजर की मदद से हटा दिया गया है। यह पूरी कार्रवाई पुराना बस स्टैंड, लिंक रोड, व्यापार विहार, गौरव पथ रोड स्थित अवैध दुकानों पर की गई है। पूरी कार्रवाई के दौरान निगम के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। बात करें राजधानी रायपुर की तो यहाँ भी निगम के निर्देश पर चौपाटी पर कार्रवाई सामने आई है।

राजधानी रायपुर में स्कूल के पास अवैध रूप से संचालित चौपाटी को हटाने निगम की टीम पहुंची है। इस दौरान चौपाटी में ठेला लगाने वाले दुकानदारों और निगम कर्मियों के बीच हल्की बहस भी देखने को मिली। फिलहाल निगम की टीम मौके पर है और कार्रवाई जारी है।  बता दें कि सोमवार को सालेम स्कूल की छात्राओं ने चौपाटी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।  जिसके बाद आज कार्रवाई की गई है। 

सालेम स्कूल की छात्राओं ने सोमवार शाम को बैनर-पोस्टर लेकर चौपाटी हटाने के लिए प्रदर्शन किया था। उनकी प्रमुख मांग थी कि स्कूल की दीवार से लगी चौपाटी को हटाया जाए। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है।  उल्लेखनीय है कि स्कूल के मेन गेट से सुभाष स्टेडियम टर्निंग तक अवैध रूप से फास्ट फूड की 40 से 50 दुकानें लगी हैं।  इसमें दिन से लेकर देर रात तक खाने-पीने वालों की भीड़ लगी रहती है।