CM Kanya Utthan Yojana : अब बेटी के पढ़ाई की नो टेंशन! जन्म से लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक का खर्च उठाएगी सरकार, जाने कैसे उठायें इस योजना का लाभ...
CM Kanya Utthan Yojana: Now no tension about daughter's education! The government will bear the expenses from birth to graduation, know how to avail the benefits of this scheme... CM Kanya Utthan Yojana : अब बेटी के पढ़ाई की नो टेंशन! जन्म से लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक का खर्च उठाएगी सरकार, जाने कैसे उठायें इस योजना का लाभ...




CM Kanya Utthan Yojana :
नया भारत डेस्क : बिहार सरकार लड़कियों की शिक्षा और उन्हें सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना चलाती है।जिसके तहत लड़की के जन्म होने से लेकर उसकी पढ़ाई तक अलग-अलग किस्तों में 50 हजार रुपये देती है। दरअसल सूबे की सरकार की मंशा इस योजना के जरिए बाल विवाह, कन्या भ्रूण जैसे अपराध को खत्म करना है। अब तक 2 लाख से अधिक लड़कियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस स्कीम का लाभ कैसे उठा सकते हैं। (CM Kanya Utthan Yojana)
इस योजना के तहत लड़कियों को उनके जन्म से लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने तक आर्थिक मदद दी जाती है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सरकार कई किस्तों में बच्चियों को आर्थिक सहायता देती है। जैसे जन्म के समय मां-बाप को 2 हजार रुपये की पहली किस्त मिलता है। (CM Kanya Utthan Yojana)
ऐसे ही एक साल पूरा होने पर आधार रजिस्ट्रेशन के समय 1 हजार रुपये , 2 साल की उम्र यानी जब पूरे टिके लग जाते हैं तब 2 हजार रुपये और इसी तरह बच्ची के एडमिशन से लेकर 9 कक्षा में पढ़ाई के दौरान अलग-अलग चरणों में प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके बाद 12वीं पास करने पर 10 हजार रुपये और स्नातक की पढ़ाई पूरी करने पर 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। (CM Kanya Utthan Yojana)
किसे मिलेगा लाभ
आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
आवेदक के परिवार में कोई सरकारी पेशा में नहीं होना चाहिए।
एक पारिवार से अधिकतम दो बच्चियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
शादी की स्थिति में इस योजना का लाभ लड़कियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
जन्म प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
मां-बाप का वोटर आईडी कार्ड
12वीं की मार्कशीट
स्नातक की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन करने का तरीका
सबसे पहले बिहार सरकार की साइट https://ekalyan.bih.nic.in/ पर जाएं।
यहां सीएम कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करें।
अब यहां मांगी गई जानकारी को भरकर सबमिट कर दें।