Wine Beer: किस ड्रिंक को कहा जाता हैं कॉकटेल और किसे मॉकटेल, शराब पीने वालों को भी नहीं इनका पता, आज समझिए दोनों में क्या है अंतर?

Wine Beer: Which drink is called cocktail and which is called mocktail, even the wine drinkers do not know, understand today what is the difference between the two? Wine Beer: किस ड्रिंक को कहा जाता हैं कॉकटेल और किसे मॉकटेल, शराब पीने वालों को भी नहीं इनका पता, आज समझिए दोनों में क्या है अंतर?

Wine Beer: किस ड्रिंक को कहा जाता हैं कॉकटेल और किसे मॉकटेल, शराब पीने वालों को भी नहीं इनका पता, आज समझिए दोनों में क्या है अंतर?
Wine Beer: किस ड्रिंक को कहा जाता हैं कॉकटेल और किसे मॉकटेल, शराब पीने वालों को भी नहीं इनका पता, आज समझिए दोनों में क्या है अंतर?

 Wine Beer :

 

नया भारत डेस्क : शादी, पार्टी आदि समरोहों में ड्रिंक्स की एक अलग ही महत्ता होती है. मौसम अगर सर्दी का हो, तो पार्टी में चाय, कॉफी या फिर सूप वगैरह आदि हॉट ड्रिंक्स रहती हैं. वहीं, गर्मी के मौसम में कोल्ड ड्रिंक्स चलती हैं. अक्सर पार्टियों में जब ड्रिंक्स की बात आती है

तो कॉकटेल और मॉकटेल शब्द सुनने को मिलते हैं. कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि आखिर ये होती क्या हैं. बहुत से लोगों को अभी इनका मतलब पता नहीं है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि किस ड्रिंक को कॉकटेल कहते हैं और किसे मॉकटेल. (Wine Beer)

अलग होता है दोनो को बनाने का तरीका

दरअसल, कॉकटेल और मॉकटेल को कई ड्रिंक्स को एक साथ मिलाकर बनाया जाता है, लेकिन दोनों को बनाने का तरीका एक दूसरे से काफी अलग है. ऐसे में आज जानते हैं कि कॉकटेल और मॉकटेल में क्या अंतर है और इनमें कौन-कौन सी ड्रिंक शामिल हैं... (Wine Beer)

कॉकटेल

कॉकटेल में उन ड्रिंक्स को रखा जाता है, जिनमें अल्कोहल पाया जाता है. आसान भाषा में कहें तो बीयर, शराब आदि एल्कोहलिक ड्रिंक्स से बनने वाली ड्रिंक को कॉकटेल कहा जाता है. कॉकटेल ड्रिंक बनाने के लिए शराब, बीयर आदि को फ्रूट ज्यूस या फिर सोडा के साथ मिलाया जाता है.

यानी इसमें अल्कोहल होता है. इन ड्रिंक्स को कॉकटेल की कैटेगरी में रखा जाता है. चूंकि कॉकटेल ड्रिंक्स में अल्कोहल होता है, इसलिए इसको लेकर कई नियम भी होते हैं. (Wine Beer)

फॉलो करने होते हैं नियम 

ऐसा नहीं है कि ये ड्रिंक्स ऐसे ही कुछ भी और कितना भी मिलाकर तैयार हो जाती हैं, बल्कि इनके बनाने का एक खास तरीका होता है. इन्हे बहुत हिसाब से बनाया जाता है. पूरी ड्रिंक में शराब की मात्रा कितनी होनी चाहिए और शराब के अलावा उसमें क्या-क्या चीजें मिलाई जानी चाहिए. (Wine Beer)