Free Business Idea: घर की खाली छत से करे लाखों की कमाई, आसानी से शुरू करे ये 4 बिजनेस... और हर महीने करे बम्पर कमाई...
Free Business Idea: Earn lakhs from the empty roof of the house, start this business easily... and earn a bumper every month... Free Business Idea: घर की खाली छत से करे लाखों की कमाई, आसानी से शुरू करे ये बिजनेस... और हर महीने करे बम्पर कमाई...




Free Business Idea :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी अपने खाली पड़े छत का इस्तेमाल करते हुए लाखों रुपए की मोटी कमाई करना चाहते हैं. तो आज हम आपके लिए कई शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आ चुके हैं. जहां आप अपने छत का इस्तेमाल करते हुए काफी कम लागत एवं काफी कम रेट में एक अच्छा खासा साइड बिजनेस शुरू कर सकते हैं. (Free Business Idea)
घर की छत पर मामूली निवेश करके टेरेस फार्मिंग, सोलर पैनल, मोबाइल टॉवर जैसे तमाम बिजनेस शुरू किए जा सकते हैं. इसके अलावा छत को किराए पर देकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है. छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक में ऐसे बिजनेस किए जा सकते हैं.
मार्केट में कई ऐसी एजेंसियां हैं जो आपकी छत की जगह के अनुसार बिजनेस मुहैया करा सकती है. इसके अलावा कई बिजनेस इंडस्ट्र्रीज आपको छत के लिए अच्छा खासा प्लान और पैसा ऑफर करती है. चलिए जानते हैं कौन-कौन से बिजनेस कर सकते हैं आप… (Free Business Idea)
1. टेरेस फार्मिंग (Terrace Farming) :
सब्जी की खेती के शौकीन लोगों के लिए टेरेस फार्मिंग एक बेहतर विकल्प है. इस पद्धति में लोग अपने घरों में ही खेती (Farming) करते हैं. अच्छी खेती होने पर इतना उत्पादन हो जाता है कि इससे आस-पास के कई घरों की सब्जी की मांग पूरी हो जाती है, इससे टेरेस फार्मिंग करने वालों को अलग से पैसे कमाने का मौका मिल जाता है. टेरेस पर आप बैगन, पत्तागोभी, चेरी टमाटर और ब्रोकली सहित कई पारंपरिक और विदेशी किस्मों की सब्जियों की खेती कर सकते हैं. (Free Business Idea)
2 सोलर पैनल (Solar panel) :
अगर आप भी नए और कम निवेश में किसी बिजनेस की शुरुआत (Business Start) करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. आप सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाकर उसे सप्लाई करने का बिजनेस कर सकते हैं. आपको बता दें कि रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सरकार 30 प्रतिशत सब्सिडी (Government Subsidy) का लाभ भी दे रहा है. (Free Business Idea)
3. मोबाइल टावर (Mobile Tower) :
आपकी बिल्डिंग की छत खाली है तो आप उसे मोबाइल कंपनियों को किराए पर दे सकते हैं. मोबाइल टावर लगने के बाद आपको कंपनी की ओर से हर महीने कुछ रकम दी जाती है. इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से परमिशन लेनी होगी. अगर आप घर पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं. (Free Business Idea)
4. होर्डिंग्स लगाकर कर सकते हैं कमाई :
आप अगर आपकी बिल्डिंग ऐसी लोकेशन पर है, जो दूर से आसानी से दिखती हो या किसी मेन रोड के साथ लगती है तो आप अपनी छत पर होर्डिंग्स (Hoardings and Banners) लगवा कर अच्छी खासी रकम पा सकते हैं. हर शहर में ऐसी एडवरटाइजिंग एजेंसी हैं, जो आउटडोर एडवरटाइजिंग का काम करती हैं. (Free Business Idea)