Employees news: बैंक ने डाल दी कर्मचारियों के संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त…

बैंक कर्मचारियों-अधिकारियों के अच्छी खबर है। राज्य सरकार द्वारा नए वेतनमान का एरियर जारी होने के बाद अब राज्य सहकारी बैंक ने भी संशोधित वेतनमान की किस्त जारी कर दी है। वही बोनस का भी ऐलान किया है। आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी। employees news bank has put the first installment

Employees news: बैंक ने डाल दी कर्मचारियों के संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त…
Employees news: बैंक ने डाल दी कर्मचारियों के संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त…

employees news bank has put the first installment

नया भारत डेस्क : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (Himachal Pradesh State Cooperative Bank) ने अपने 1,800 अधिकारियों और कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान (revised pay scale) के एरियर (arrears) की पहली किस्त जारी कर दी है।

 

बैंक प्रबंधन ने कुल एरियर का 40 फीसदी पहली किस्त के तौर पर जारी किया है। इसके अलावा दिवाली के उपलक्ष्य में बैंक प्रबंधन ने एक माह का अतिरिक्त वेतन बोनस के तौर पर भी जारी कर दिया है।(employees news bank has put the first installment)

 

एरियर (arrears)  और बोनस देने पर गुरुवार दोपहर बाद बैंक की कर्मचारी यूनियन ने महासचिव अनिल चौहान (General Secretary Anil Chauhan) की अगुवाई में बैंक के अध्यक्ष खुशीराम बालनाटाह (President Khushiram Balnatah) से मुलाकात कर उनका आभार जताया।उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के नेतृत्व में बैंक ने पहली बार 121 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इस अवसर पर यूनियन के उप महासचिव वरुण भारद्वाज, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर ठाकुर, सदस्य प्रणव शर्मा सहित अन्य अधिकारी व(employees news bank has put the first installment)