BSNL Rupees 599 Plan : BSNL के इस प्लान ने बाकी कंपनी की लगा दी लंका! 3 महीने तक मिलेगा सब कुछ फ्री, यहाँ देखें पूरी डिटेल...
BSNL Rupees 599 Plan: This plan of BSNL put the rest of the company to Lanka! Everything will be available free for 3 months, see full details here... BSNL Rupees 599 Plan : BSNL के इस प्लान ने बाकी कंपनी की लगा दी लंका! 3 महीने तक मिलेगा सब कुछ फ्री, यहाँ देखें पूरी डिटेल...




BSNL Rupees 599 Plan :
नया भारत डेस्क : सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड अपने सस्ते और डेटा किफायती प्लान के लिए अपने ग्राहकों के बीच जाना जाता है। यहां आपको बीएसएनएल के 84 दिनो के प्लान के बारे में बता रहे हैं। BSNL के84 दिनों का प्लान सिर्फ 599 रुपये का है। इसमें मिलने वाला डेटा इसे फायदे का प्लान बना देता है। आइए जानते हैं इस प्लान की खासियत.. (BSNL Rupees 599 Plan)
BSNL का 599 रुपये का रिचार्ज प्लान :
BSNL के 599 रुपये वाले प्लान की वैलिडटी 84 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3GB डेटा मिलता है। कुल मिलाकर इस प्लान में ग्राहकों को 255GB डेटा मिलता है। इस प्लान की खासियत है कि इसमें रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है। ये आपके डेली मिलने वाले डेटा से अलग है। इसका कोई असर आपके रोज मिलने वाले डेटा पर नहीं पड़ेगा। इस प्लान में रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलते हैं। (BSNL Rupees 599 Plan)
इनके लिए बेस्ट है ये प्लान :
ये डेटा प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें डेटा की जरूरत ज्यादा होती है। खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें रात में जागने की आदत है। वह इस डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बशर्ते आपके एरिया में बीएसएनएल के इंटरनेट डेटा के सिगनल अच्छे आते हैं। इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस हिसाब से इस प्लान की एक दिन की कॉस्ट करीब 7 रुपये आती है। यही दोनों इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है। (BSNL Rupees 599 Plan)