itel S24 : itel S24 मार्केट में मचाएगा तहलका, 108MP कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट जैसे कई धांसू फीचर से होगी लैस, लांच हुआ कंफर्म...
itel S24: itel S24 will create a stir in the market, will be equipped with many cool features like 108MP camera, 90Hz refresh rate, launched confirmed... itel S24 : itel S24 मार्केट में मचाएगा तहलका, 108MP कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट जैसे कई धांसू फीचर से होगी लैस, लांच हुआ कंफर्म...
itel S24 :
नया भारत डेस्क : लो बजट सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाने वाली स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईटेल अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने जा रही है। आईटेल की तरफ से itel S24 को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि आईटेल ने इस स्मार्टफोन को मार्च के महीने में ग्लोबली लॉन्च किया था। अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। (itel S24)
आपको बता दें कि आईटेल ने हाल ही में itel Super Guru 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया था अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक नया फोन पेश करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल अभी कंपनी ने itel S24 की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसके लिए माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। (itel S24)
आईटेल ने itel S24 के लिए अमेजन पर माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इससे इसका इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। माइक्रोसाइट लाइव होने से इसके कई सारे स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। अमेजन लिस्टिंग से इसकी प्राइस डिटेल का भी अंदाजा लग गया है। कंपनी इसे 10 हजार रुपये से कम बजट में लॉन्च कर सकती है। (itel S24)
कंपनी फ्री दे रही है स्मार्टफोन
आपको बता दें कि आईटेल लॉन्च के साथ ही ग्राहकों को धमाकेदार ऑफर दे रही है। अगर आप लॉन्च के दिन itel S24 को खरीदते हैं तो आपको कंपनी आइकॉन स्मार्टवॉच फ्री देगी। यानी लो बजट स्मार्टफोन में आपको डबल फायदा होने वाला है। फिलहाल अभी इसका टिजर रिलीज किया गया है उम्मीद है कि जल्द ही इसकी लॉन्च डेट का भी खुलासा होगा। (itel S24)
itel S24 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
- itel S24 में ग्राहकों को 6 इंच से बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
- itel S24 को कंपनी पिंक कलर शेड के साथ लॉन्च करेगी। इसका रियर पैनल सनलाइट में कलर चेंज फीचर के साथ आ सकता है। (itel S24)
- अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपको इसमें धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं।
- itel S24 में डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का एआई फीचर वाला कैमरा सेंसर मिलेगा।
- itel S24 आपको मीडियाटेक हेलिओ जी91 चिपसेट मिल सकता है। बता दें कि यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है।
Sandeep Kumar
