Central Health Scheme : सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज! CGHS रेट में किये गये बड़े बदलाव, जानिए कितना मिलेगा अब फायदा...
Central Health Scheme: Government employees had fun! Major changes made in CGHS rate, know how much benefit will be available now... Central Health Scheme : सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज! CGHS रेट में किये गये बड़े बदलाव, जानिए कितना मिलेगा अब फायदा...
Central Health Scheme :
नया भारत डेस्क : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़े ही काम की खबर है। सरकार ने सीजीएचएस (CGHS) के नए रेट जारी किए हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) के पैनल में शामिल अस्पतालों में इलाज के लिए सरकार अब ज्यादा पैसों का भुगतान करेगी। सीजीएचएस में केंद्र सरकार के 42 लाख कर्मचारी और पेंशनर शामिल हैं। सरकार ने इससे पहले साल 2014 में सीजीएचएस के रेट तय किए थे जो आजकल के मार्केट स्टैंडर्ड्स के हिसाब से काफी कम थे। निजी अस्पताल लंबे समय से सीजीएचएस के रेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
सीजीएचएस के रेट कम होने के कारण निजी अस्पताल सीजीएचएस मेंबर्स को भर्ती करने से बचते थे या इसमें ना-नुकुर करते थे। उम्मीद की जा रही है कि अब ऐसा नहीं होगा। सरकार ने सीजीएचएस के रेट में भारी बढ़ोतरी कर दी है। इससे सरकार पर 240 से 300 करोड़ रुपये के बीच का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। (Central Health Scheme)
2014 के बाद अब बदला गया नियम
सीजीएचएस (CGHS) के रेट में बदलाव 2014 के बाद अब किया गया है. सरकार ने ओपीडी/आईपीडी (OPD/IPD) के लिए कंसलटेशन फी को 150 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया है. इसी तरह आईसीयू चार्ज में भी बदलाव किया गया है और इसे बढ़ाकर 5,400 रुपये कर दिया गया है. इसमें 4500 रुपये प्राइवेट वार्ड और 862 रुपये एनएबीएच के लिए हैं. इसी तरह कमरे के किराये में डेढ़ गुने का इजाफा करके 1500 रुपये, 3000 रुपये और 4500 रुपये कर दिया गया है. (Central Health Scheme)
सेमी-प्राइवेट वार्ड का चार्ज 3,000 रुपये
सेमी-प्राइवेट वार्ड के लिए लिये जाने वाले चार्ज को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया है. प्राइवेट वार्ड के लिए इसे 3,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया है. सरकार ने वीडियो कॉल के यूज की अनुमति देकर रेफरल प्रक्रिया को आसान बना दिया है. इससे पहले, अस्पताल के लिए रेफरल हासिल करने के लिए लाभार्थी को स्वयं सीजीएचएस वेलनेस सेंटर जाना पड़ता था. (Central Health Scheme)
यदि लाभार्थी सीजीएचएस वेलनेस सेंटर जाने में असमर्थ है तो वह उस स्थान पर किसी को रेफरल प्राप्त करने के लिए भेज सकता है. रेफरल के जरिये लाभार्थी को अस्पताल ले जाने की अनुमति देने से पहले चिकित्सा अधिकारी दस्तावेज को देखेगा. इसके अलावा, सरकार ने रेफरल के लिए वीडियो कॉल विकल्प की अनुमति दी है ताकि प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाया जा सके. आपको बता दें सीजीएचएस (CGHS) के तहत 44 लाख से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर फायदा उठा रहे हैं. आपको बता दें इससे पहले 6 मई 2014 को सीजीएसएच के नए रेट प्रभाव में आए थे. (Central Health Scheme)
Sandeep Kumar
