OnePlus 10R Price in India : OnePlus के इस शानदार फ़ोन की कीमत में हुई भारी भरकम कटौती, इतना रूपए हुआ प्राइज, देखें नई कीमत...

OnePlus 10R Price in India: There was a huge cut in the price of this great phone of OnePlus, the price was so much, see the new price... OnePlus 10R Price in India : OnePlus के इस शानदार फ़ोन की कीमत में हुई भारी भरकम कटौती, इतना रूपए हुआ प्राइज, देखें नई कीमत...

OnePlus 10R Price in India : OnePlus के इस शानदार फ़ोन की कीमत में हुई भारी भरकम कटौती, इतना रूपए हुआ प्राइज, देखें नई कीमत...
OnePlus 10R Price in India : OnePlus के इस शानदार फ़ोन की कीमत में हुई भारी भरकम कटौती, इतना रूपए हुआ प्राइज, देखें नई कीमत...

OnePlus 10R Price in India :

 

नया भारत डेस्क : वनप्लस अपने शानदार लुक और फीचर की वजह से मार्केट में छाया रहता है, अगले महीने 4 अप्रैल को नॉर्ड सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite को लॉन्च करने वाली है, बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 10R की कीमत में दूसरी बार कटौती कर दी गई है. इस बार इस डिवाइस की कीमत 3 हजार रुपये कम कर दी गई है. (OnePlus 10R Price in India)

OnePlus 10R Price in India

OnePlus 10R के 8GB+128GB वेरिएंट को 38,999 रुपये (80 वॉट), 12GB+256GB वेरिएंट को 42,999 रुपये (80वॉट) और 12GB+256GB वेरिएंट को 43,999 रुपये (150 वॉट) में लॉन्च किया गया था. लेकिन इस हैंडसेट की कीमत में पिछले साल 4 हजार की कटौती के बाद ये फोन 34,999 रुपये, 38,999 रुपये और 39,999 रुपये में बेचा जा रहा था. अब इस वनप्लस फोन की कीमत में 3 हजार की कटौती की गई है जिसके बाद इस मॉडल को क्रमश: 31,999 रुपये, 35,999 रुपये और 36,999 रुपये में खरीद सकेंगे. स्मार्टफोन को फॉरेस्ट ग्रीन और Sierra Black दो रंगों में खरीद सकते हैं. (OnePlus 10R Price in India)

OnePlus 10R Specifications

  • स्क्रीन (Screen): 120 हर्ट्ज तक डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस (1080×2412 पिक्सल) डिस्प्ले है.
  • चिपसेट (chipset): स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वनप्लस 10आर में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. (OnePlus 10R Price in India)
  • कैमरा (camera): फोन के रियर में तीन कैमरे हैं, 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, साथ में 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर मिलेगा. 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वनप्लस 10आर में सेल्फी के लिए दिया गया है. (OnePlus 10R Price in India)
  • बैटरी (Battery): Endurance वेरिएंट 150 वॉट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है जिसमें 4500 MAH की बैटरी है, 80 वॉट फास्ट सपोर्ट वाले वेरिएंट में 5000 एमएएच की बैटरी है. (OnePlus 10R Price in India)