EMI Protect Plan : एलएंडटी फाइनेंस ने किसानों के लिए शुरू की ईएमआई प्रोटेक्ट प्लान! अबतक 1.5 लाख से ज्यादा किसानों ने उठाया फायदा, जाने इसके फायदें...

EMI Protect Plan: L&T Finance launches EMI Protect Plan for farmers! So far more than 1.5 lakh farmers have availed the benefits, know its benefits... EMI Protect Plan : एलएंडटी फाइनेंस ने किसानों के लिए शुरू की ईएमआई प्रोटेक्ट प्लान! अबतक 1.5 लाख से ज्यादा किसानों ने उठाया फायदा, जाने इसके फायदें...

EMI Protect Plan : एलएंडटी फाइनेंस ने किसानों के लिए शुरू की ईएमआई प्रोटेक्ट प्लान! अबतक 1.5 लाख से ज्यादा किसानों ने उठाया फायदा, जाने इसके फायदें...
EMI Protect Plan : एलएंडटी फाइनेंस ने किसानों के लिए शुरू की ईएमआई प्रोटेक्ट प्लान! अबतक 1.5 लाख से ज्यादा किसानों ने उठाया फायदा, जाने इसके फायदें...

EMI Protect Plan :

 

नया भारत डेस्क : देश की लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों में शामिल एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (L&T Finance Limited) ने फार्म लोन ग्राहकों के लिए चलाए जा रहे ईएमआई प्रोटेक्ट प्लान के तहत 1.5 लाख से ज्यादा ग्राहकों को कवर किया है. यह बाजार में अपनी तरह का एक अनोखा प्लान है. ईएमआई प्रोटेक्ट प्लान को जुलाई 2020 में कंपनी के किसान ग्राहकों को सहायता के रूप में कोविड-19 महामारी के दौरान लॉन्च किया गया था. उन्हें नए ट्रैक्टर लोन, टॉप-अप लोन या LTF से रीफाइनेंस लोन प्राप्त करने के समय पेश किया गया था. (EMI Protect Plan)

EMI Protect Plan की खासियतें :

  • यह योजना कम से कम 4 दिनों के निरंतर अस्पताल में भर्ती होने पर लोन इंस्टॉलमेंट के लिए एकमुश्त पेमेंट की पेशकश करती है.
  • ग्राहक पूरे लोन अवधि के दौरान हर साल एक बार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
  • इस योजना के तहत अगर ग्राहक अस्पताल में भर्ती होता है, तो बीमा कंपनी द्वारा ग्राहक की ओर से सम एश्योर्ड उसकी वर्तमान/भविष्य की ड्यू इंस्टॉलमेंट का भुगतान LTF को किया जाएगा.

कौन उठा सकता है फायदा :

यह योजना 18 से 60 साल की उम्र के ग्राहकों के लिए पेश की जा सकती है और लोन अवधि के आधार पर पॉलिसी टर्म रेंज 2 से 5 साल के बीच होती है. बीमा राशि की लिमिट लोन रिपेमेंट के आधार पर (मासिक, त्रैमासिक या अर्ध वार्षिक)  30,000 रुपये से 90,000 रुपये के बीच होती है. यह योजना ग्राहकों को प्रीमियम फंडिंग विकल्प भी प्रदान करती है. (EMI Protect Plan)

मौजूदा समय में यह योजना भारत के 16 राज्यों में सभी फार्म लोन ग्राहकों को पेश की जा रही है, जिसमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख राज्य शामिल हैं. (EMI Protect Plan)

1.50 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा :

इस मुकाम को हासिल करने पर एलएंडटी फाइनेंस के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव- फार्मर फाइनेंस, आशीष गोयल ने कहा, अपने स्ट्रैटेजिक प्लान लक्ष्य 2026 को ध्यान में रखते हुए उत्‍पाद केंद्रित से ग्राहक केंद्रित होने पर जोर देने के लक्ष्य के साथ हम डिजिटल रूप से सक्षम टॉप रिटेल फाइनेंस कंपनी बनने पर केंद्रित कर रहे हैं. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमने किसानों की सुविधा और उनके कठिन समय में वित्तीय सहायता प्रदान करने पर ध्यान देने के साथ EMI प्रोटेक्ट योजना शुरू की थी. (EMI Protect Plan)

विशेष रूप से, EMI प्रोटेक्ट प्लान के तहत कृषि लोन ग्राहकों को कम से कम डॉक्यूमेंटेशन के साथ और बेहद कम समय में बिना किसी परेशानी क्लेम प्रक्रिया पूरी करने में मदद मिलती  है. अब तक, हमने इस योजना के तहत 1.5 लाख से अधिक किसानों को शामिल किया है, और किसान समुदाय की सेवा करते हुए 1,000 से अधिक क्लेम सेटलमेंट किया है. (EMI Protect Plan)