EPF Balance Check : अब घर बैठे मिनटों में चेक करें अपना पीएफ बैलेंस, यहाँ देखें आसान तरीका...

EPF Balance Check: Now check your PF balance in minutes sitting at home, here is the easy way... EPF Balance Check : अब घर बैठे मिनटों में चेक करें अपना पीएफ बैलेंस, यहाँ देखें आसान तरीका...

EPF Balance Check : अब घर बैठे मिनटों में चेक करें अपना पीएफ बैलेंस, यहाँ देखें आसान तरीका...
EPF Balance Check : अब घर बैठे मिनटों में चेक करें अपना पीएफ बैलेंस, यहाँ देखें आसान तरीका...

EPF Balance Check :

 

नया भारत डेस्क : पीएफ खाते में जमा राशि पर सरकार ब्याज समय-समय पर ट्रांसफर करती हैं. ऐसे में अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि आपके खाते में कुल कितनी राशि जमा हुई है तो यह काम आप आसानी से कर सकते हैं. (EPF Balance Check)

ईपीएफ बैलेंस

सुनिश्चित करें कि आपके नियोक्ता ने आपके ईपीएफ बैलेंस की जांच करने से पहले आपके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को एक्टिव कर दिया है. यूएएन या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर सभी ईपीएफ-नामांकित कर्मचारियों के लिए एक विशिष्ट पहचानकर्ता है. ऐसे में अगर आपको पीएफ खाते की राशि को चेक करना है तो यहां हम आपको दो तरीके बता रहे हैं, जिससे पीएफ खाते की राशि के बारे में जाना जा सकता है. (EPF Balance Check)

मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें पीएफ बैलेंस

पीएफ अकाउंट का बैलेंस आप केवल मिस्ड कॉल के जरिए चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 9966044425 से मिस्ड कॉल करें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल पर पीएफ अकाउंट में जमा राशि की जानकारी मिल जाएगी. ध्यान रखें पीएफ अकाउंट बैलेंस मिस्ड कॉल के जरिए पता करने के लिए आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव होना आवश्यक है. इसके साथ ही UAN के साथ ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है. (EPF Balance Check)

SMS के जरिए चेक करें बैलेंस

आप चाहें तो मिस्ड कॉल के अलावा एसएमएस के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN नंबर टाइप करके 7738299899 नंबर पर भेज देना होगा. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको खाते में जमा राशि का पता चल जाएगा. (EPF Balance Check)

ईपीएफओ पोर्टल के माध्यम से

– आधिकारिक ईपीएफओ वेबसाइट- www.epfindia.gov.in पर जाएं.
– ‘हमारी सेवाएं’ टैब से, ‘कर्मचारियों के लिए’ पर क्लिक करें.
– अब, ‘सेवा’ विकल्प के तहत ‘सदस्य पासबुक’ विकल्प पर क्लिक करें.
– अपने यूएएन और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.
– लॉग इन करने के बाद आप अपने ईपीएफ खाते तक पहुंच सकते हैं.
– इसके बाद आपको जिस संस्थान की पासबुक चेक करनी है, वहां की पासबुक चेक कर पीएफ खाते में जमा राशि देख सकते हैं.

उमंग ऐप के जरिए

– प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से एप्लिकेशन डाउनलोड करें.
– अपने स्मार्टफोन पर उमंग ऐप खोलें और ईपीएफओ चुनें.
– ‘कर्मचारी केंद्रित सेवाएं’ पर क्लिक करें.
– अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें.
– अपना यूएएन दर्ज करें और यूएएन के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजने के लिए गेट ओटीपी पर क्लिक करें.
– ओटीपी दर्ज करें और ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें.
– उस कंपनी की सदस्य आईडी का चयन करें जिसके लिए आप ईपीएफ बैलेंस की जांच करना चाहते हैं.
– आपकी पासबुक आपके ईपीएफ बैलेंस के साथ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.