Whatsapp Account Can Be Blocked : सावधान! Whatsapp पर गुड मॉर्निंग मैसेज भेजे तो हो जायेगा आपका अकाउंट बंद, जाने क्या है वजह...
Whatsapp Account Can Be Blocked : Caution! If you send good morning message on Whatsapp, your account will be closed, know what is the reason... Whatsapp Account Can Be Blocked : सावधान! Whatsapp पर गुड मॉर्निंग मैसेज भेजे तो हो जायेगा आपका अकाउंट बंद, जाने क्या है वजह...
Whatsapp Account Can Be Blocked :
नया भारत डेस्क : WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है जिस पर चैटिंग बड़ी ही आसानी से हो जाती है साथ ही साथ आप इस पर ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. आप यह बात नहीं जानते होंगे कि अगर वॉट्सएप पर ज्यादा मैसेज भेजे जाएं तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद भी किया जा सकता है. लोगों को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजने से भी आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है. (Whatsapp Account Can Be Blocked)
क्यों बंद हो सकता है अकाउंट
अगर आप एक ही तरह के मैसेज को बार-बार कई लोगों को फॉरवर्ड करते हैं तो ऐसे में आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है. ऐसे में कंपनी मैसेज को स्पैम मान लेती है. इससे आपका अकाउंट बैन भी हो सकता है. इतना ही नहीं कई और मैसेज है जिन्हें आप अगर बार बार भेजते हैं तो आपका अकाउंट बैन कर दिया जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा. (Whatsapp Account Can Be Blocked)
ऐसे भी हो सकता है अकाउंट बैन
ज्यादा कॉन्टैक्ट्स शेयर करने पर भी अकाउंट को बंद किया जा सकता है. उस मामले में भी यही बात लागू होती है कि आप अगर बार-बार एक ही तरह का काम कर रहे हैं तो अकाउंट बैंक किया जाएगा ऐसा मैं आपको इन चीजों से बचना चाहिए. (Whatsapp Account Can Be Blocked)
Sandeep Kumar
