Train Ticket : बड़ी खबर! अब यात्रा नहीं करने पर आपका कन्फर्म टिकट नहीं होगा वेस्ट, रेलवे लेकर आया है नया नियम, जाने डिटेल...

Train Ticket: Big news! Now your confirmed ticket will not be wasted if you do not travel, Railways has brought a new rule, know the details... Train Ticket : बड़ी खबर! अब यात्रा नहीं करने पर आपका कन्फर्म टिकट नहीं होगा वेस्ट, रेलवे लेकर आया है नया नियम, जाने डिटेल...

Train Ticket : बड़ी खबर! अब यात्रा नहीं करने पर आपका कन्फर्म टिकट नहीं होगा वेस्ट, रेलवे लेकर आया है नया नियम, जाने डिटेल...
Train Ticket : बड़ी खबर! अब यात्रा नहीं करने पर आपका कन्फर्म टिकट नहीं होगा वेस्ट, रेलवे लेकर आया है नया नियम, जाने डिटेल...

Train Ticket :

 

नया भारत डेस्क : त्योहारी सीजन में कई लोग अपने गांव जाने के लिए ट्रेन की टिकट को पहले से कंफर्म करवाते हैं। लेकिन कई बार वह ऑफिस में छुट्टी न मिलने की वजह से या फिर किसी और वजह से गांव नहीं जा पाते हैं। ऐसे में वह अपने टिकट को कैंसिल करने की सोचते हैं। अब टिकट को ट्रांसफर करवाने की जरूरत नहीं है। आप अपने कंफर्म टिकट को आसानी से ट्रांसफर करवा सकते हैं। (Train Ticket)

भारतीय रेलवे के टिकट ट्रांसफर के नियम के बारे में कई लोग नहीं जानते हैं। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के अनुसार अगर कोई यात्री किसी वजह से ट्रेन में सफर नहीं कर पाता है तो वह आसानी से किसी और के नाम पर अपनी टिकट को ट्रांसफर कर सकता है। टिकट ट्रांसफर करने पर कोई भी कैंसलेशन चार्ज नहीं कटता है। आइए, भारतीय रेलवे के नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं। (Train Ticket)

टिकट ट्रांसफर किसको कर सकते हैं

भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार आप केवल अपने परिवार के सदस्यों को ही ट्रेन की टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप पिता (Father), माता (Mother), भाई (Brother), बहन (Sister), पुत्र (Son), पुत्री (Daughter), पति (Husband) और पत्नी (Wife) के नाम पर ही टिकट को ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप साली, साला, सास, ससुर,चचेरा, फुफेरा भाई-बहन या फिर बाकी किसी और रिश्तेदार के नाम पर टिकट को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। (Train Ticket)

कैसे होगा टिकट ट्रांसफर

आप ट्रेन के डिपार्चर से 24 घंटे पहले रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर ट्रेन की टिकट को ट्रांसफर करवा सकते हैं। अगर आपने ऑनलाइन भी टिकट बुक की है तब भी आपको फिजिकल रूप से काउंटर पर जाना ही होगा। टिकट को ट्रांसफर करने के लिए आपको टिकट का प्रिंट आउट और जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर कर रहे हैं उसका ओरिजिनल आईडी कार्ड और फोटो कॉपी लेकर जाना होगा। केवल कंफर्म टिकट को ही ट्रांसफर किया जा सकता है। अगर आपके पास वेटिंग या RAC टिकट है तब आप टिकट को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। (Train Ticket)