PF Interest: बड़ी खबर! पीएफ खाताधारकों का बढ़ने वाला है ब्याज दर, 8.1 प्रतिशत की दर से मिलेगा ब्याज....सरकार ने संसद में दी बड़ी जानकारी....
PF Interest: Big news! The interest rate of PF account holders is going to increase, interest will be available at the rate of 8.1 percent. Government gave big information in Parliament PF Interest: बड़ी खबर! पीएफ खाताधारकों का बढ़ने वाला है ब्याज दर, 8.1 प्रतिशत की दर से मिलेगा ब्याज....सरकार ने संसद में दी बड़ी जानकारी....




PF Interest :
कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. कहा जा रहा था कि सरकार जल्द ही EPF पर मिलने वाले ब्याज दर में बदलाव कर सकती है. पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) के डिपॉजिट पर 8.1 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी थी. अब संसद में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली (Rameswar Teli) ने ब्याज दर में बदलाव को लेकर सरकार का रुख साफ कर दिया है. उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को जानकारी दी है.
नया भारत डेस्क : अगर आप भी पीएफ खाताधारक हैं एवं आपको भी पीएफ पर ब्याज का इंतज़ार हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं. ईपीएफओ ने पीएफ खाताधारकों खाते में ब्याज की राशि भेजना शुरू कर चूका हैं. इस बार ईपीएफओ खाताधारकों के खाते में 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज भेजना शुरू कर दिया हैं. (PF Interest)
ऐसे करें ब्याज की कैलकुलेशन :
– अगर आपके पीएफ खाते में 10 लाख रुपये हैं तो ब्याज के रूप में 81,000 रुपये मिलेंगे.
– अगर आपके पीएफ खाते में 7 लाख रुपये हैं तो ब्याज के रूप में 56,700 रुपये मिलेंगे.
– अगर आपके पीएफ खाते में 5 लाख रुपये हैं तो ब्याज के 40,500 रुपये आएंगे.
– आपके खाते में एक लाख रुपये हैं तो 8,100 रुपये आएंगे. (PF Interest)
1. Missed Call से ऐसे जानें बैलेंस :
आप अपने पीएफ का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF की डिटेल मिल जाएगी. यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है. (PF Interest)
2. Online ऐसे चेक करें बैलेंस :
1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें.
2. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे.
3. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें
4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.
5. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा. (PF Interest)
3. SMS के जरिए ऐसे चेक करें बैलेंस :
– अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए ले सकते हैं.
– इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा.
– इसके बाद आपको PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी.
– आपको बता दें कि अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा.
– पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है.
– पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका UAN, बैंक अकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक होना जरूरी है. (PF Interest)
4. UMANG App पर ऐसे चेक करें बैलेंस :
1. इसके लिए आप अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.
2. अब आप अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करें.
3. यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें. इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें.
4. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. (PF Interest)