PNB FD Interest Rates : ये बैंक दे रहा है एफडी पर 8.10% तक का ब्याज! बैंक खुलते ही लगी लोगों की भीड़, यहाँ जाने अब कितना मिलेगा रिटर्न...
PNB FD Interest Rates: This bank is giving up to 8.10% interest on FD! The crowd of people started as soon as the bank opened, don't know here how much return you will get... PNB FD Interest Rates : ये बैंक दे रहा है एफडी पर 8.10% तक का ब्याज! बैंक खुलते ही लगी लोगों की भीड़, यहाँ जाने अब कितना मिलेगा रिटर्न...




PNB FD Interest Rates :
नया भारत डेस्क : अपना भविष्य को सुधारने के लिए लोग FD में निवेश करते है. ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए नए साल के मौके पर शानदार ऑफर लेकर आया है। पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने एक फिक्स्ड डिपॉजिट की स्कीम पेश की है, जिसमें निवेश करने पर 8 फीसदी से अधिक का ब्याज मिलेगा। फिलहाल पंजाब नेशनल बैंक 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज ऑफर कर रहा है। अगर आप नए साल में निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो पीएनबी के फिक्स्ड डिपॉजिट के ऑप्शन को चुन सकते हैं। (PNB FD Interest Rates)
एफडी पर अधिकतम 8.05% का मिल रहा ब्याज
पब्लिक सेक्टर का पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट वाली एफडी पर पंजाब नेशनल बैंक अधिकतम 8.05 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न दे रहा है। (PNB FD Interest Rates)
666 दिनों वाली एफडी पर 8.05 प्रतिशत का रिटर्न
पंजाब नेशनल बैंक 666 दिनों वाली एफडी पर सुपर सीनियर सिटीजंस को 8.05 प्रतिशत की ब्याज दर से गारंटीड रिटर्न दे रहा है। बताते चलें कि सुपर सीनियर सिटीजंस में वे लोग आते हैं जिनकी उम्र 80 साल से ज्यादा है। (PNB FD Interest Rates)
सीनियर सिटीजंस को मिल रहा 7.75 प्रतिशत का ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक की 666 दिनों वाली एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 7.75 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न दे रहा है।
सामान्य ग्राहकों के लिए 7.25% का ब्याज
पीएनबी सुपर सीनियर और सीनियर सिटीजंस के अलावा सामान्य ग्राहकों को 666 दिनों की एफडी पर 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर से मुनाफा दे रहा है।
1 जनवरी, 2023 से लागू हैं नई दरें
बताते चलें कि पंजाब नेशनल बैंक की ये ब्याज दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हैं। आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद बाकी बैंकों की तरह पीएनबी ने भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी थीं। (PNB FD Interest Rates)