Modi Government Scheme : भारतीय महिलाओं को मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, मिल रहे पूरे 15 हजार रुपये, जाने पूरी खबर...
Modi Government Scheme: Modi government gave a big gift to Indian women, getting full 15 thousand rupees, know the whole news... Modi Government Scheme : भारतीय महिलाओं को मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, मिल रहे पूरे 15 हजार रुपये, जाने पूरी खबर...




Modi Government Scheme :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर इन दिनों मोदी सरकार की एक योजना को लेकर मैसेज वायरल हो रहा है. जिसमें ये कहा जा रहा है कि अब सरकार महिलाओं को हर महीने 5100 रुपये देगी. तो चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की सच्चाई. YouTube के एक NITI GYAN 4 U चैनल में कहा जा रहा है कि मोदी सरकार श्रमिक सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 5100 रुपये दे रही है. जब इस मैसेज और वीडियो का पता लगाने के लिए पीआईबी की तरफ से फैक्ट चेक किया गया तो इस दावे की सच्चाई का पता लगा कि ये दावा गलत है. इस तरह की कोई भी योजना सरकार की तरफ से नहीं लॉन्च किए गए है. पीआईबी ने बताया कि किसी भी सरकारी योजना की सही जानकारी के लिए सरकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जरुर चेक करें. (Modi Government Scheme)
ऑफिशियल वेवसाइट को करें चेक
आपको बता दें श्रमिक सम्मान योजना के तहत सरकार महिलाओं को हर महीने 5100 रुपये दे रही है, लेकिन इस दावे की सच्चाई के बारे में सरकार की तरफ से पता लगाया गया है. सरकार ने बताया है कि किसी भी सरकारी योजना के बारे में जानकारी लेने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर ही चेक करना चाहिए. (Modi Government Scheme)
PIB ने किया ट्वीट
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि ‘NITI GYAN 4 U’ नामक #YouTube चैनल के एक वीडियो के मुताबिक, केंद्र सरकार “श्रमिक सम्मान योजना” के तहत महिलाओं को प्रति माह ₹5100 दे रही है. (Modi Government Scheme)
पीआईबी ने किया फैक्ट चेक
>> यह दावा फ़र्ज़ी है.
>> भारत सरकार द्वारा “श्रमिक सम्मान” नामक कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है.
इस तरह के मैसेज को शेयर करने से बचें
केंद्र सरकार ने आगे कहा है कि इस तरह के मैसेज को किसी के साथ भी शेयर न किया जाए. इसके साथ ही अगर आपको सरकार से जुड़ी किसी भी योजना की जानकारी लेनी है तो फिर आपको सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही संपर्क करना चाहिए. (Modi Government Scheme)
वायरल मैसेज का करा सकते हैं फैक्ट चेक
केंद्र सरकार की ओर से बताया गया है कि इस तरह की फेक खबरों से दूर रहे और इन खबरों को किसी के साथ भी शेयर न करें. फिलहाल इस तरह की खबरों को आगे न बढ़ाएं. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या [email protected] पर मेल कर सकते हैं. (Modi Government Scheme)