House Construction : बिल्डिंग मटेरियल के दाम में तेजी, सरिया सीमेंट का नया रेट जारी, यहा देखे लिस्ट...

House Construction: Increase in the price of building material, new rate of rebar cement released, see the list here... House Construction : बिल्डिंग मटेरियल के दाम में तेजी, सरिया सीमेंट का नया रेट जारी, यहा देखे लिस्ट...

House Construction : बिल्डिंग मटेरियल के दाम में तेजी, सरिया सीमेंट का नया रेट जारी, यहा देखे लिस्ट...
House Construction : बिल्डिंग मटेरियल के दाम में तेजी, सरिया सीमेंट का नया रेट जारी, यहा देखे लिस्ट...

House Construction :

 

नया भारत डेस्क : अपने घर का सपना हर इंसान का होता है, लेकिन पहले महंगी जमीन और फिर उस पर अपने सपनों का आशियाना बनवाने पर आने वाला खर्च देखकर लोग अपने प्लान को आगे बढ़ाते रहते हैं. घर बनाने में आने वाले खर्च में से एक बड़ा हिस्सा सरिया और सीमेंट (Sariya-Cement) में लगता है. अपना आशियाना तैयार करने के लिए लाखों खर्च कर जमीन खरीदनी पड़ती है और फिर उसे तैयार कराने में सीमेंट-सरिया-रेत-गिट्टी जैसे सामानों पर भी भारी खर्च आता है. अगर आप भी घर बनाने का प्लान कर रहे हैं। दरअसल, Steel-Sariya की कीमतों में आग लगी हुई है. मतलब अगर आप अभी इसे खरीदते हैं, तो आपका कंस्ट्रक्शन की कॉस्ट में होने वाले खर्च कम हो जाएगा. (House Construction)

घर बनवाना हो रहा बजट से महंगा :

आज के महंगाई (Inflation) के दौर में जब खाने-पीने का सामान ही लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है, वहीं अपने सपनों का आशियाना तैयार कराना लोगों के लिए महंगा सौदा साबित होता जा रहा है. जमीन खरीदने से लेकर इस पर घर बनवाने (House Construction) पर मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है. (House Construction).

नए साल में लगातार बढ़ रहे दाम :

नए साल में सरिया-सीमेंट के दाम (Sariya-Cement Price) बढ़ने का आशंका पहले से जताई जा रही थी. ये सच भी साबित हो रही है और House Construction का खर्च बढ़ता जा रहा है. घर बनवाने पर आने वाले खर्च में एक बड़ा हिस्सा इसमें इस्तेमाल होने वाले Sariya का होता है. 2023 की शुरुआती 12 दिनों में सरिया के दाम तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे. वहीं अब सात दिनों के भीतर इसकी कीमतों में और इजाफा देखने को मिला है. (House Construction)

प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना) :

शहर (राज्य) 12 जनवरी 2022 19 जनवरी 2022
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) 50,800 रुपये/टन 51,500 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा) 51,800 रुपये/टन 52,500 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 52,300 रुपये/टन 53,500 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 53,000 रुपये/टन 54,000 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 54,300 रुपये/टन 55,100 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 54,300 रुपये/टन 56,300 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 54,100 रुपये/टन 54,900 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 54,500 रुपये/टन 54,800 रुपये/टन
गोवा 53,300  रुपये/टन 54,000  रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु) 53,300 रुपये/टन 54,000 रुपये/टन
दिल्ली 54,800  रुपये/टन 55,200  रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 55,900 रुपये/टन 57,000 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 57,000 रुपये/टन 57,500 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 55,200 रुपये/टन 56,700 रुपये/टन

एक क्लिक में चेक करें अपने शहर का रेट :

भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में रोजाना आधार पर बदलाव देखने को मिलता है. आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर सरिये की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है. (House Construction)

हर रोज के हिसाब से बदलती हैं कीमतें :

Sariya Price रोजाना के हिसाब से बदलते रहते हैं. ऐसे में आज Steel-Sariya जिस कीमत में मिल रहा है, हो सकता है वो आने वाले दिनों में और ऊंची कीमत पर मिले. हालांकि, बीते साल के अप्रैल 2022 में सरिया का दाम घरेलू बाजार में करीब 78,800 रुपये प्रति टन के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इसे निर्धारित जीएसटी लगाकर देखें तो करीब 93,000 रुपये प्रति टन हो जाता है. इसकी तुलना में अभी भी सरिया कम दाम पर बिक रहा है. (House Construction)