Senior Citizen Discount : सीनियर सिटीजन्स की हुई बल्ले-बल्ले, अब ट्रेन टिकट में मिलेगी इतनी छुट, जाने इस सुविधा के बारे में...
Senior Citizen Discount: Senior citizens are in great trouble, now they will get so much discount in train tickets, know about this facility... Senior Citizen Discount : सीनियर सिटीजन्स की हुई बल्ले-बल्ले, अब ट्रेन टिकट में मिलेगी इतनी छुट, जाने इस सुविधा के बारे में...




Senior Citizen Discount :
नया भारत डेस्क : रेलवे ने कल देश के वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना काल के दौरान ट्रेन किराये में दी जाने वाली छूट बंद कर दी. लेकिन इसके बाद भी संगठन समय-समय पर वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में दी जाने वाली रियायतों को बहाल करने की मांग करता रहता है. हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में दी जाने वाली छूट बहाल करने की मांग उठी थी. (Senior Citizen Discount)
लेकिन इससे पहले भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि ट्रेनों (भारतीय रेलवे) में यात्रा करते समय प्रत्येक यात्री को ट्रेन टिकट पर औसतन 53 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है। इसमें यह भी बताया गया कि ट्रेन किराए में किसे छूट मिलती है। (Senior Citizen Discount)
रेल किराए में छूट की मांग फिर बढ़ेगी
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से पहले वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में छूट मिल रही थी लेकिन इसे बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस खत्म हो गया है लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को दी गई छूट अभी तक बहाल नहीं की गई है। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन किराए में दी गई छूट बहाल की जाए. (Senior Citizen Discount)
वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली बर्थ की सुविधा
सांसद रमेश बिधूड़ी ने सरकार से ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली बर्थ वाली सीटें सुनिश्चित करने का आग्रह किया। निचली सीटें उपलब्ध होने से बुजुर्गों को यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं होगी। वह आगे कहते हैं, आजकल छोटे परिवार होते हैं जिनमें वयस्क अकेले रहते हैं। ऐसे में अगर उन्हें ट्रेन में बीच या ऊपर की सीट मिल जाए तो उन्हें यात्रा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उन्हें सबसे निचली सीट ही मिले. (Senior Citizen Discount)
किसानों के लिए स्मारक
सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए राजधानी दिल्ली में एक स्मारक भी बनना चाहिए. कांग्रेस के प्रद्युत बोरदोलोई ने कहा कि पूर्वोत्तर देश की “कैंसर राजधानी” बन रहा है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने अपील की कि कैंसर के इलाज को लाभदायक बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. (Senior Citizen Discount)
रेलवे में किसे मिलती है छूट?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लोकसभा को पहले ही बताया जा चुका है कि रेलवे समाज के सभी लोगों को सस्ती ट्रेन सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करता है। 2019-20 के बीच रेलवे ने 59,837 करोड़ रुपये के यात्री टिकटों पर सब्सिडी दी है। ट्रेन से यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को टिकट पर 53 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाती है। (Senior Citizen Discount)
इसके अलावा, रेलवे कुछ श्रेणियों के यात्रियों को ट्रेन टिकट पर छूट भी दे रहा है। उदाहरण के लिए, श्रेणी 4 के विकलांग व्यक्तियों, श्रेणी 11 के रोगियों और श्रेणी 8 के छात्रों को रियायतें दी जाती हैं। 2022-23 के दौरान, लगभग 1.8 मिलियन रोगियों और उनके सहयोगियों ने विशेष रियायतों का लाभ उठाया है। (Senior Citizen Discount)