Double PAN Card: पैन कार्ड होल्डर्स ध्यान दें! आपके पास भी है इस तरह का पैन कार्ड तो लग सकता है हजारो रुपये का जुर्माना, जाने इससे जुड़ी जानकारी...
Double PAN Card: Attention PAN Card Holders! You also have such a PAN card, you can be fined thousands of rupees, Know the information related to this... Double PAN Card: पैन कार्ड होल्डर्स ध्यान दें! आपके पास भी है इस तरह का पैन कार्ड तो लग सकता है हजारो रुपये का जुर्माना,जाने इससे जुड़ी जानकारी...




Double PAN Card:
नया भारत डेस्क : पैन कार्ड का इस्तेमाल देशभर में कई जरूरी काम के लिए किया जाता है. ये एक जरूरी दस्तावेज है, जो देश के हर नागरिक के पास जरूर होना चाहिए. इससे जुड़ी जनकारी आप कहीं न कहीं जरूर भरते हैं. लेकिन एक बात का ख्याल आपको जरूर होना चाहिए. जहां ज़रा सी चूंक हुई, वहां आपको 10000 रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है. 10 अंकों के पैन नंबर (Pan card number) को बिल्कुल सावधानी से भरें. इसमें कोई भी स्पेलिंग मिस्टेक आपको भारी पेनाल्टी (Penalty) की तरफ भेज सकती है. यही नहीं, अगर आपके पास दो पैन कार्ड हैं तो भी आपको मोटा जुर्माना भरना पड़ेगा. आज के समय में पैन कार्ड एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है. इसकी जरूरत हर वित्तीय ट्रांजेक्शन करने और बैंक में खाता खुलवाने के लिए करनी होती है. बैंक से लेकर ऑफिस तक में इसके बिना आप कोई भी वित्तीय काम नहीं कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैन कार्ड से जुडी एक गलती आपको बड़ा आर्थिक नुकसान दे सकती है. (Double PAN Card)
ऐसे करें दूसरा पैन कार्ड सरेंडर
– PAN सरेंडर करने की प्रक्रिया आसान है. इसके लिए कॉमन फॉर्म है जिसे आपको भरना होगा.
– इसके लिए आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं.
– अब ‘Request For New PAN Card Or/ And Changes Or Correction in PAN Data’ लिंक पर क्लिक करें.
– अब फॉर्म डाउनलोड कर लें.
– अब इसके बाद फॉर्म भरकर किसी भी NSDL दफ्तर में जाकर इसे जमा कर दें.
– दूसरा PAN कार्ड सरेंडर करते समय फॉर्म के साथ उसे भी जमा करें.
– ऐसा आप ऑनलाइन भी कर सकते है. (Double PAN Card)
दो पैन कार्ड रखें पर लगेगा जुर्माना
अगर आपके पास दो पैन कार्ड हैं तो आपको बड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है. इससे आपका बैंक खाता फ्रीज हो सकता है. इसके अलावा आपको 10 हजार रुपये जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. इसलिए अगर आपके पास भी दो पैन कार्ड है तो तुरंत अपना दूसरा PAN कार्ड विभाग के पास सरेंडर करना होगा. इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 272B में इस बात का प्रावधान भी है. आइये जानते हैं कैसे आप एक पैन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं. (Double PAN Card)