7th Pay Commission DA Hike : सरकारी कर्मचारियों की लग गयी लॉटरी, 90 हज़ार बढ़ जाएगी सैलरी, अब पैसा ही पैसा होगा, देख लें ये कैलकुलेशन....

7th Pay Commission DA Hike: Government employees got lottery, salary will increase by 90 thousand, now money will be money, see this calculation.... 7th Pay Commission DA Hike : सरकारी कर्मचारियों की लग गयी लॉटरी, 90 हज़ार बढ़ जाएगी सैलरी, अब पैसा ही पैसा होगा, देख लें ये कैलकुलेशन....

7th Pay Commission DA Hike : सरकारी कर्मचारियों की लग गयी लॉटरी, 90 हज़ार बढ़ जाएगी सैलरी, अब पैसा ही पैसा होगा, देख लें ये कैलकुलेशन....
7th Pay Commission DA Hike : सरकारी कर्मचारियों की लग गयी लॉटरी, 90 हज़ार बढ़ जाएगी सैलरी, अब पैसा ही पैसा होगा, देख लें ये कैलकुलेशन....

7th Pay Commission :

 

नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. उनके वेतन (7th Pay Commission) में बड़ा इजाफा होने वाला है. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) भी बढ़ जायेगा. कुल मिलाकर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन (Salary Hike) में 90 हजार रुपये तक की वृद्धि हो जायेगी. इसका लाभ उन्हें होली में मिल सकता है. यानी मार्च में ही सैलरी में बंपर हाइक होने वाली है. (7th Pay Commission)

होली से पहले बढ़ेगा महंगाई भत्ता :

7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सरकार को साल में 2 बार डीए बढ़ाना होता है। अगर पिछले सालों का रिकॉर्ड देखें, तो सरकार मार्च और जुलाई में डीए बढ़ाती आई है। केंद्र सरकार जल्द केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च में मिलने वाले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में बढ़ोतरी कर सकती है। सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। डीए में मार्च में की गई बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से लागू मानी जाएगी। (7th Pay Commission)

सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा :

सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने से करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। अभी सरकारी कर्मचारियों क 38 फीसदी की दर से डीए मिलता है। अगर सरकार 3 फीसदी डीए बढ़ाती है तो कर्मचारियों का डीए बढ़कर 41 फीसदी हो जाएगा। यानी, सरकारी कर्मचारियों को बेसिक सैलरी का 41 फीसदी डीए के तौर पर मिलेगा। ये नई दरें 1 जनवरी 2023 से लागू मानी जाएंगी। (7th Pay Commission)

90,000 रुपये तक बढ़ जाएगा वेतन :

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन निकालें तो कैबिनेट सचिव स्तर पर काम कर रहे केंद्रीय अधिकारी जिनका वेतन 2.50 लाख रुपये है, उनके वेतन में 7,500 रुपये की बढ़ोतरी होगी। ये बढ़ोतरी मासिक है और अगर पूरे साल की बढ़ोतरी को देखें तो ये 90,000 रुपये सालाना होगी। वहीं, 30,000 रुपये महीना कमाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 900 रुपये का इजाफा होगा। (7th Pay Commission)