SBI Alert : SBI कस्टमर ध्यान दें! बैंकों ने बंद किए लाखों ग्राहकों के खाते, कहीं आपका खाता भी इस लिस्ट में तो नहीं, जानिए क्या है मामला...

SBI Alert: SBI Customer Attention! Banks have closed accounts of lakhs of customers, is your account also not in this list, know what is the matter... SBI Alert : SBI कस्टमर ध्यान दें! बैंकों ने बंद किए लाखों ग्राहकों के खाते, कहीं आपका खाता भी इस लिस्ट में तो नहीं, जानिए क्या है मामला...

SBI Alert : SBI कस्टमर ध्यान दें! बैंकों ने बंद किए लाखों ग्राहकों के खाते, कहीं आपका खाता भी इस लिस्ट में तो नहीं, जानिए क्या है मामला...
SBI Alert : SBI कस्टमर ध्यान दें! बैंकों ने बंद किए लाखों ग्राहकों के खाते, कहीं आपका खाता भी इस लिस्ट में तो नहीं, जानिए क्या है मामला...

SBI Alert : 

 

नया भारत डेस्क : इस समय एक खबर बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पैन नंबर अपडेट नहीं करने पर आपका एसबीआई अकांउट बंद हो जाएगा. ऐसा मैसेज शायद आपके पास भी आया होगा. अगर आया है तो चलिए जानते क्या सच में अकाउंट बंद हो जाएगा या ये खबर फेक है. (SBI Alert)

वायरल मैसेज में साफ लिखा गया है कि अगर आपने अपना आधार नंबर अपडेट नहीं किया है, तो आपका YONO अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद मैसेज में ही एक लिंक दिया गया है, जिसमें जाकर अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है. (SBI Alert)

इसी के साथ एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है. पोस्ट में कहा जा रहा है कि लिंक पर क्लिक करते ही कुछ ही समय में अपने पैन कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. अगर आपके पास भी इस तरह के कोई मैसेज आ रहे हैं तो यहां पहले इस वायरल मैसेज की सच्चाई जान लेनी जरूरी है. (SBI Alert)

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट या मैसेज वायरल हो रहा है, जिसके तहत इस बात का दावा किया जा रहा है कि SBI अकाउंट होल्डर्स ने अगर अपने YONO खाते में पैन नंबर को अपडेट नहीं किया है तो YONO खाते को बंद कर दिया जाएगा. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. (SBI Alert)

क्या है वायरस मैसेज की सच्चाई?

सरकारी फैक्ट चेक संस्था PIB Fact Check ने इस वायरल मैसेज का जांच पड़ताल की. PIB Fact Check ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी कि ये एसबीआई के नाम से वायरल हो रहा है ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. पोस्ट में बताया गया कि SBI कभी भी अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिए योनो अकाउंट (YONO Account) को अपडेट करने के लिए लिंक नहीं भेजता है. अगर आपको इस तरह का कोई भी लिंक मिलता है तो इस पर क्लिक ना करें. ऐसा करने से आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. (SBI Alert)

क्या है PIB फैक्ट चेक?

बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाती है और उनका खंडन करता है. ये सरकारी नीतियों और स्कीमों पर गलत जानकारी का सच सामने लेकर आता है. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या [email protected] पर मेल कर सकते हैं. (SBI Alert)