CG:बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह (IAS) ने लिए ठेला चालकों का बैठक...बैठक में ठेले वालों को नगर पालिका के साथ पंजीकरण करने का अनुरोध किया गया और ठेला चालकों को लोन संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई

CG:बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह (IAS) ने लिए ठेला चालकों का बैठक...बैठक में ठेले वालों को नगर पालिका के साथ पंजीकरण करने का अनुरोध किया गया और ठेला चालकों को लोन संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई
CG:बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह (IAS) ने लिए ठेला चालकों का बैठक...बैठक में ठेले वालों को नगर पालिका के साथ पंजीकरण करने का अनुरोध किया गया और ठेला चालकों को लोन संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :शहर के ठेलों को व्यवस्थित रूप से वेंडिंग जोन में व्यवस्थापित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह और मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय बेमेतरा द्वारा चलित ठेला चालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ठेले वालों को नगर पालिका के साथ पंजीकरण करने का अनुरोध किया गया और ठेला चालकों को लोन संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि पीएम स्वनिधि के अंतर्गत 10,000 का लोन ले सकते हैं एवं पूरा पटाने पर 20,000 का लोन भी ले सकते हैं। बेमेतरा शहर में कम से कम 3 निर्धारित वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। वेंडर्स इन जोन में ठेला लगाने का आवेदन देंगे और उनको ठेला लगाने हेतु स्वीकृति प्रदान किया जाएगा। 15 मार्च तक कोई भी 3 वेंडिंग जोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। नगर पालिका द्वारा ठेला लगाने हेतु स्थान प्रदान किया जायेगा एवं उसी स्थान पर ठेला लगाया जायेगा।