सुरक्षा बल के जवानों ने किया माओवादियों का कैंप ध्वस्त.नक्सली साहित्य सहित अन्य नक्सली सामग्री घटनास्थल से बरामद




सुकमा - सुरक्षा बलों की एक और बड़ी कार्यवाही थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करीगुण्डम व माटेमरका के मध्य जंगलों में सुरक्षा बल के जवानों ने किया माओवादीयो के कैम्प को ध्वस्त किया है,मौके से भागे नक्सली । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मौके से 03 नग भरमार बंदुक , 01 नग आईईडी , इलेक्ट्रिक वॉयर , नक्सली साहित्य सहित अन्य नक्सली सामग्री घटनास्थल से बरामद की गई है।
150 वीं वाहिनी सीआरपीएफ एवं डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही । जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) , उप महानिरीक्षक ( सीआरपीएफ ) श्री योज्ञान सिंह , पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री सुनील शर्मा के निर्देशन में संचालित नक्सल अभियान के तहत् दिनांक 18.01.2022 को कैम्प करीगुंडम से टूआईसी 150 वाहिनी सीआरपीएफ श्री एस एन मिश्रा , एवं निरी ईश्वर लाल ध्रुव के हमराह डीआरजी व सीआरपीएफ की कुल 123 की संयुक्त पार्टी नक्सलियों के आगामी टीसीओसी के दृष्टिगत एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम बुगालपारा , करीगुंडम , माटेमरका व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।
इस संयुक्त अभियान के दौरान लगभग 16:30 बजे ग्राम करीगुंडम व माटेमरका के मध्य जंगल में लगभग 05-06 अज्ञात नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से अस्थाई कैम्प लगाया गया था , जो पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख जगंल पहाड़ी का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गये । सुरक्षा बलों द्वारा घटना स्थल का सर्चिंग करने पर 03 नग भरमार बंदुक , 01 नग आईईडी लगभग 03 किलो वजनी , इलेक्ट्रिक वायर 80 मीटर , 02 नग पिटठू , नक्सली साहित्य एवं अन्य नक्सली सामाग्री बरामद कर नक्सली कैम्प को ध्वस्त कर दिया गया है।