कटघोरा‌ -‌ अंबिकापुर फोरलेन विधायक राजेश अग्रवाल के पत्र पर नितिन गड़करी ने लिया संज्ञान संबधित अधिकारियों को भेजा पत्र

Katghora - Ambikapur Fourlane MLA Rajesh Aggarwal Nitin Gadkari took cognizance of the letter of letter sent to officials

कटघोरा‌ -‌ अंबिकापुर फोरलेन विधायक राजेश अग्रवाल 

के पत्र पर नितिन गड़करी ने लिया संज्ञान संबधित 

अधिकारियों को भेजा पत्र
कटघोरा‌ -‌ अंबिकापुर फोरलेन विधायक राजेश अग्रवाल के पत्र पर नितिन गड़करी ने लिया संज्ञान संबधित अधिकारियों को भेजा पत्र

अम्बिकापुर। विदित हो अंबिकापुर विधायक माननीय  राजेश अग्रवाल ने कटघोरा से अंबिकापुर एनएच 130 को फोरलेन से जोड़ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी को पूर्व में पत्र लिखकर मांग की गई थी, तो वही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी जी ने पत्र का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त पत्रों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जी से अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल जी के पास पत्र आया की आपका पत्र क्रमांक 221 दिनांक 2 जुलाई 2024 को प्राप्त हुआ, जो की कटघोरा- शिवनगर अंबिकापुर-धनवार-हाथीनाला तक 130 को 4 लेन घोषित कर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के संबंध में पत्रों को संबंधित अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है।